Hera Pheri 3: परेश रावल का हेरा फेरी 3 से बाहर होना काफी शॉकिंग था. फैंस बाबूराव के नहीं होने से दुखी हैं. इस लोकप्रिय कॉमेडी फ्रैंचाइज का निर्माण अक्षय कुमार की प्रोडक्शन कंपनी केप ऑफ गुड फिल्म्स की ओर से किया जा रहा है और प्रियदर्शन ने इसका निर्देशन करने के लिए हामी भरी. दिग्गज अभिनेता की ओर से हेरा फेरी 3 से अचानक बाहर निकलने की घोषणा के बाद से निर्देशक इस समय मुश्किल में हैं.
परेश रावल को मिला कानूनी नोटिस
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, हेरा फेरी 3 के निर्माता अक्षय कुमार ने परेश रावल को कानूनी नोटिस भेजकर 25 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है. इस पूरे ड्रामे के बीच, फिल्म निर्माता प्रियदर्शन ने अब परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने पर प्रतिक्रिया दी और उनके अचानक जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है.
प्रियदर्शन ने क्यों हेरा फेरी 3 में काम करने के लिए भरी हामी
हेरा फेरी 3 के निर्देशक प्रियदर्शन ने बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हेरा फेरी 3 बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन ‘करीबी दोस्त’ अक्षय कुमार के कहने पर वे इसके लिए राजी हो गए. खिलाड़ी कुमार ने उन्हें बताया कि उन्होंने हेरा फेरी के अधिकार हासिल करने के लिए बहुत बड़ी रकम चुकाई है और यहां तक कि उन्होंने सुनील शेट्टी और परेश रावल को भी इसका हिस्सा बनने के लिए कहा है. इस तरह प्रियदर्शन इस कॉमेडी फ्रैंचाइज का निर्देशन करने के लिए तैयार हो गए.
परेश रावल के हेरा फेरी 3 से बाहर निकलने पर क्या बोले प्रियदर्शन
इसके अलावा, प्रियदर्शन ने खुलासा किया कि न तो उन्हें और न ही अक्षय कुमार को परेश रावल के अचानक जाने का स्पष्टीकरण मिला. उन्होंने आगे कहा कि बाबूराव की भूमिका निभाने वाले अभिनेता ने फिल्म या फिर इसकी कहानी से अपनी नाराजगी व्यक्त नहीं की.
प्रियदर्शन ने परेश रावल को लेकर कही ये बात
प्रियदर्शन ने कहा, “मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे परवाह नहीं है कि यह बनी है या नहीं. मैं इसे अक्षय के लिए कर रहा था. मैं वास्तव में अब और काम नहीं करना चाहता. मुझे कुछ कमिटमेंट्स पूरी करनी हैं. मैंने अभी-अभी अक्षय के साथ भूत बंगला पूरी की है, और मेरे पास अक्षय और सैफ के साथ एक फिल्म है, जिसे मैं निर्देशित करने वाला हूं. मैं अन प्रोफेशनल अभिनेताओं के साथ फिल्में बनाने के बजाय अपने पोते के साथ खेलना पसंद करूंगा.”
यह भी पढ़ें- Border 2 के सेट से सनी देओल की पहली तसवीर आई सामने, सेना की वर्दी पहने जंग के लिए दिखे तैयार