Hera Pheri 3: बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी’ की तीसरी किस्त यानी ‘हेरा फेरी 3’ को लेकर इन दिनों जबरदस्त चर्चा है. हालांकि, फिल्म की शूटिंग से पहले ही एक बड़ा विवाद सामने आया जब यह खबर आई कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी है और अक्षय कुमार ने उन पर 25 करोड़ का मुकदमा कर दिया है. इस मामले ने सभी को चौंका दिया था, खासतौर पर फिल्म के तीसरे हीरो सुनील शेट्टी को.
अब इस विवाद पर खुद सुनील शेट्टी ने Mid-Day को दिए इंटरव्यू में चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि परेश और अक्षय के बीच अब कोई भी मनमुटाव नहीं है.
‘दुनिया को अपने रिश्ते के बीच…’
सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में कहा, “मैंने बस यही कहा था कि आपस में बात कर लो, दुनिया को अपने रिश्ते के बीच में मत आने दो.” उन्होंने ये भी कहा कि इस रिश्ते को सुधारने का क्रेडिट उन्हें नहीं, बल्कि अक्षय और परेश की समझदारी और पुराने प्यार को जाता है. यह बात सुनकर फैंस ने राहत की सांस ली है, क्योंकि अब एक बार फिर राउत, श्याम और बाबूराव की जोड़ी बड़े पर्दे पर हँसी का धमाका करने को तैयार है.
परेश रावल ने किया था साफ
परेश रावल ने कुछ वक्त पहले ही एक पॉडकास्ट में साफ कहा था कि वो फिल्म में वापसी कर चुके हैं और अब सब ठीक है. उन्होंने कहा, “कोई विवाद नहीं है. जब लोग कुछ चीज से इतना प्यार करते हैं तो हमारा फर्ज बनता है कि हम और मेहनत करें.”
फिल्म रिलीज कब होगी?
फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब जबकि टीम फिर से एकजुट हो गई है, दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है.
यह भी पढ़े: Saiyaara की ब्लॉकबस्टर सफलता पर साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने तोड़ी चुप्पी, बोले- नेक्स्ट लेवल का…