24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 की सफलता के बाद अक्षय कुमार की झोली में ये धांसू फिल्में, एक्शन से हॉरर रोल करेंगे फैंस को दीवाना

Housefull 5: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. यही वजह है कि 4 दिनों में ही इसने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. स्लैपस्टिक कॉमेडी के बाद खिलाड़ी कुमार और किन फिल्मों में नजर आएंगे. आइये एक नजर डालते हैं.

Housefull 5: साल 2025 की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 6 जून को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से कमाल का रिस्पांस मिला. यही वजह है कि थियेटर्स हाउसफुल जा रहे हैं. स्लैपस्टिक कॉमेडी हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है. इसने 4 दिनों के भीतर ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर 2025 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. आइये खिलाड़ी कुमार के अपकमिंग फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

Kannappa

अक्षय कुमार विष्णु मांचू अभिनीत तेलुगु महाकाव्य एक्शन-एडवेंचर कन्नप्पा में कैमियो करते नजर आएंगे. मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे. यह तेलुगु लोककथाओं से कन्नप्पा की प्राचीन कथा पर आधारित है.

Jolly LLB 3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी जॉली एलएलबी 3 में एडवोकेट जगदीश्वर उर्फ ​​जॉली मिश्रा और एडवोकेट जगदीश उर्फ ​​जॉली त्यागी के रूप में अपनी भूमिकाएं दोहराएंगे. फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी. इसका लेखन और निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है.

Welcome To The Jungle

हाउसफुल 5 के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर अनलिमिटेड कॉमेडी करते हुए नजर आएंगे. इस फिल्म में दिशा पटानी, जैकलीन फर्नांडीज, संजय दत्त, रवीना टंडन, लारा दत्ता, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव जैसे कलाकार हैं.

Hera Pheri 3

अक्षय कुमार हेरा फेरी की तीसरी किस्त में राजू का किरदार निभाएंगे. फरहाद सामजी की कॉमेडी-ड्रामा में उनके साथ उनके ऑन-स्क्रीन दोस्त, सुनील शेट्टी श्याम और परेश रावल बाबूराव की भूमिका में होंगे. निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने अभी तक फिल्म की शूटिंग शेड्यूल की घोषणा नहीं की है.

Bhooth Bangla

अक्षय कुमार ने अपने 57वें जन्मदिन पर भूत बंगला नामक अपनी नई फिल्म की घोषणा की थी. प्रियदर्शन की ओर से निर्देशित फिल्म अगले साल 2 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 हिट हुई या फ्लॉप, जानें कितना किया कलेक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel