24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 का ब्लॉकबस्टर टीजर अचानक यूट्यूब से डिलीट, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Housefull 5: अक्षय कुमार की आने वाली कॉमेडी फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर 30 अप्रैल को बड़े ही शानदार तरीके से रिलीज किया गया था. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित यह मल्टी-स्टारर फिल्म 6 जून को रिलीज होने वाली है. एक तरफ जहां प्रमोशन जोरों पर है, वहीं अब मोस्ट अवेटेड मूवी के धांसू टीजर को यूट्यूब से अचानक हटा दिया गया है.

Housefull 5: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म हाउसफुल 5 का टीजर कॉपीराइट क्लेम के बाद यूट्यूब से हटा दिया गया है. इस खबर से उनके सभी फैंस हैरान रह गए. वैसे, इस संबंध में अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है. कॉमेडी फिल्म के टीजर को खिलाड़ी कुमार के सोशल मीडिया साइट से नहीं हटाया गया है. फिल्म 6 जून को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

हाउसफुल 5 का टीजर हटा

टीजर को 30 अप्रैल को नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया था और तब से लेकर अब तक 10 दिनों में इसे लाखों बार देखा जा चुका है. हालांकि, 9 मई की सुबह तक यह यूट्यूब पर नहीं था. पेज पर जाने पर एक एरर मैसेज आया, जिसमें लिखा था, “मोफ्यूजन स्टूडियोज के कॉपीराइट क्लेम के कारण वीडियो अब उपलब्ध नहीं है.”

हाउसफुल 5 का टीजर हुआ था रिलीज

हाउसफुल 5 के टीजर की शुरुआत क्रूज पर मस्ती करते कलाकारों से होती है. अचानक किसी की हत्या हो जाती है और पूरा दृश्य बदल जाता है. वीडियो आगे बढ़ने पर सभी स्टारकास्ट को दिखाया जाता है. अक्षय कुमार अपनी कॉमेडी में चमकते दिख रहे हैं. वहीं रितेश देशमुख भी काफी मजेदार लग रहे हैं. वहीं कैप्शन में लिखा था, ”इस गर्मी में, भारत की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रैंचाइज के साथ क्रूज पर जाने के लिए तैयार हो जाइए. हाउसफुल का पागलपन वापस आ गया है और पहले से भी ज्यादा बड़ा!”

हाउसफुल 5 में ये स्टार्स हैं मौजूद

हाउसफुल 5 में बॉलीवुड के अब तक के सबसे बेहतरीन कलाकारों में से एक अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर शामिल हैं. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित यह फिल्म लग्जरी क्रूज पर हंसी का तड़का लगाने का वादा करती है. हाउसफुल 5, 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में आएगी.

यह भी पढ़ें- Indian Idol विनर Pawandeep Rajan की टीम ने शेयर किया नया हेल्थ अपडेट, बोले- तीन और सर्जरी फिर आईसीयू…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel