Housefull 5 Box Office: बॉक्स ऑफिस पर इन-दिनों दो बिग बजट फिल्मों की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. एक तरफ अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर हाउसफुल 5 धुआंधार कमाई कर रही है. वहीं कमल हासन की ठग लाइफ की हालत सुस्त है. आइये जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर किसने बाजी मारी है.
हाउसफुल 5 ने कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक कॉमेडी एंटरटेनर ने छठे दिन 4.24 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 115.99 करोड़ हो गया. फिल्म हाउसफुल फ्रैंचाइज की पांचवीं किस्त है, जिसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर दिलचस्प भूमिकाओं में हैं.
ठग लाइफ ने कमाए महज इतने करोड़
ठग लाइफ साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी. हालांकि एक विवाद की वजह से 5 जून को रिलीज हुई फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसके कलेक्शन में भारी गिरावट है. कमल हासन स्टारर मूवी ने सातवें दिन 0.64 करोड़ कमाए. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 41.64 करोड़ हो गया.
ठग लाइफ के बारे में
यह फिल्म 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी और यह साल की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हो रही है. ठग लाइफ को उस समय बड़ा विवाद झेलना पड़ा, जब कमल हासन ने दावा किया कि “कन्नड़ तमिल से निकला है.” उनका बयान जंगल में आग की तरह फैल गया और कर्नाटक HC ने अभिनेता-राजनेता को माफी मांगने का सुझाव दिया, लेकिन, उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया. मणिरत्नम निर्देशित इस फिल्म में सिलंबरासन टीआर, त्रिशा कृष्णन, नासिर, जोजू जॉर्ज, अभिरामी, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अली फजल और रोहित सराफ भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Verdict Flop Or Hit: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप या हिट, ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड