Housefull 5 Final Box Office: बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड और एंटरटेनिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने आखिरकार अपने बॉक्स ऑफिस सफर का आखिरी पड़ाव छू लिया है. अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन जैसे बड़े स्टार्स से सजी इस फिल्म ने न सिर्फ दर्शकों को खूब हंसाया, बल्कि कमाई के मामले में भी जबरदस्त रिकॉर्ड बना डाले. फिल्म को पॉजिटिव वर्ड-ऑफ-माउथ और सोशल मीडिया हाइप का पूरा फायदा मिला. ऐसे में आइये जानते हैं इसका फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
हाउसफुल 5 फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, हाउसफुल 5 ने भारत में 183.34 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, वर्ल्डवाइड मूवी ने अब तक 288.63 करोड़ रुपए कमाए हैं. इस आंकड़े ने ‘हाउसफुल 5’ को 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहुंचा दिया है. इतना ही नहीं, इसने अजय देवगन की ‘रेड 2’ और प्रिथ्वीराज सुकुमारन की ‘L2: एम्पुरान’ को भी पीछे छोड़ दिया है. बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म सेमी-हिट साबित हुई है.
हाउसफुल 5 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Housefull 5 Week 1 Collection- 127.25 करोड़
Housefull 5 Week 2 Collection- 40.85 करोड़
Housefull 5 Week 3 Collection- 12.55 करोड़
Housefull 5 Week 4 Collection- 2.3 करोड़
Housefull 5 Collection Day 29 – 0.06 करोड़
Housefull 5 Collection Day 30 – 0.09 करोड़
Housefull 5 Collection Day 31 – 0.12 करोड़
Housefull 5 Collection Day 32 – 0.05 करोड़
Housefull 5 Collection Day 33 – 0.06 करोड़
Housefull 5 Collection Day 34 – 0.04 करोड़
Housefull 5 Collection Day 35 – 0.02 करोड़
Housefull 5 Collection Day 36 – 0.01 करोड़
Housefull 5 Collection Day 37-38 – 0.02 करोड़
Housefull 5 Collection Day 39- 0.01 करोड़
Housefull 5 Total Collection- 183.34 करोड़ रुपए