Housefull 5 On OTT: अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख स्टारर हाउसफुल 5 ओटीटी पर आ गई है. तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित कॉमिक फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. कॉमेडी एंटरटेनर अमेजन प्राइम वीडियो पर एक ट्विस्ट के साथ स्ट्रीम हो रही है. जी हां हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B फिलहाल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किराए पर उपलब्ध हैं.
हाउसफुल 5 ने ओटीटी पर दी दस्तक
हाउसफुल 5 सिनेमाघरों में दो एंडिंग 5A और 5B के साथ रिलीज हुई थी. दोनों वर्जनों में बस इतना ही अंतर था कि क्लाइमेक्स में अलग-अलग किलर थे. अब, यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर अपने दो वर्जनों के साथ स्ट्रीमिंग पर आ गई है. कॉमिक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किराए पर उपलब्ध है, यानी आपको प्रत्येक वर्जन के लिए 349 रुपये देने होंगे. इसलिए, अगर आप हाउसफुल 5A और हाउसफुल 5B दोनों देखना चाहते हैं, तो आपको 698 रुपये देने होंगे. हालांकि कुछ ही हफ्तों में यह मुफ्त भी देखने को मिलेगा. ऐसे कब होगा, इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है.

हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की. फिल्म ने भारत में 183.37 करोड़ की कमाई की. वहीं वर्ल्डवाइड इसका कलेक्शन 288.66 करोड़ हो गया है. ‘हाउसफुल 5’ में जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, फरदीन खान जैसे कई अन्य कलाकार भी थे. इसमें सोनम बाजवा, जैकलीन फर्नाडीज और नरगिस फाकरी जैसी हिरोइनें भी थी.
यह भी पढ़ें- Saiyaara Box Office: सैय्यारा ने इन 13 फिल्मों के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर, बनी चौथी कमाई करने वाली फिल्म