Housefull 5: अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ब्लॉकबस्टर हाउसफुल 5 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग वीकेंड दिया है. स्लैपस्टिक ह्यूमर और लग्जरी क्रूज शिप पर आधारित मर्डर-मिस्ट्री ट्विस्ट के मिश्रण वाली इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. यही वजह है कि मूवी जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. इस ब्लॉकबस्टर सफलता को अब रितेश देशमुख ने सेलिब्रेट किया.
रितेश देशमुख ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी
हाउसफुल 5 में अपनी कॉमेडी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रितेश देशमुख ने फिल्म की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने एक्स पर मूवी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के नंबर्स शेयर करते हुए लिखा, ”आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद… #हाउसफुल5…” इसके बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ”पागलपन जारी रहेगा… वीकेंड लव के लिए भी शुक्रिया.”

Thank you for all the love … #Housefull5 pic.twitter.com/GnlVjPUKVM
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) June 7, 2025
हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
हाउसफुल 5 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने ओपनिंग डे पर 24 करोड़ कमाए. वहीं दूसरे दिन इसकी कमाई में बढ़ोतरी हुई और ये 31 करोड़ पर पहुंच गई. रविवार को फिल्म ने 31 करोड़ का आंकड़ा पार किया. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 87 करोड़ पहुंच गया. हाउसफुल 5 ने पहले ही 2025 की तीसरी सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर के रूप में अपनी पहचान बना ली है. इसने साल का दूसरा सबसे ज्यादा वीकेंड कलेक्शन भी दर्ज किया, जो छावा के चौंका देने वाले 121.43 करोड़ से ठीक पीछे है.

हाउसफुल 5 की कास्ट और क्लाइमेक्स ट्विस्ट
तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित, हाउसफुल 5 ने दो अलग-अलग वर्जनों हाउसफुल 5ए और हाउसफुल 5बी को पेश करके फ्रैंचाइज में एक नया मोड़ जोड़ा है. फिल्म में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख मुख्य भूमिकाओं में हैं. उनके साथ अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और नाना पाटेकर भी हैं.