23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 Verdict: बॉक्स ऑफिस पर हिट रही या फिसड्डी साबित हुई हाउसफुल 5? क्या बजट वसूल पाई अक्षय की फिल्म, जानें टोटल कलेक्शन

Housefull 5 Verdict: ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को रिलीज हुई और शुरुआत में जबरदस्त कलेक्शन किया.19 सितारों से सजी इस फिल्म को अच्छी रेटिंग भी मिली. लेकिन 20 दिन बाद इसकी कमाई में गिरावट देखने मिली. अक्षय, रितेश और अभिषेक जैसे बड़े सितारों के बावजूद अब सवाल है क्या ये फिल्म हिट हुई या फ्लॉप?

Housefull 5 Verdict: ‘हाउसफुल 5’, 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर इसने ताबड़तोड़ कलेक्शन किया. जून में मूवी ने जबरदस्त टिकट खिड़की पर परफॉर्म किया और समीक्षकों ने मूवी को अच्छी रेटिंग दी. 19 सितारों से सजी फिल्म में अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, जॉनी लीवर, चंकी पांडे जैसे स्टार्स ने काम किया हैं. फिल्म को रिलीज हुए 20 दिन से ज्यादा हो चुके हैं और इसकी कमाई भी घट गई है. आइए आपको बताते हैं कि मूवी हिट हुई या फ्लॉप.

‘हाउसफुल 5’ का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

‘हाउसफुल 5’ ने पहले हफ्ते में दमदार कमाई करते हुए 127.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा टच कर लिया. दूसरे हफ्ते फिल्म की कमाई काफी घट गई और इसका प्रदर्शन बॉक्स ऑफिस पर अच्छा नहीं रहा. थर्ड वीक में फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. तीसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई सिंगल डिजिट में आ गई. इसके कलेक्शन पर असर आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर की वजह से भी हुआ. आमिर की मूवी ने हाउसफुल 5 की हवा बॉक्स ऑफिस पर निकाल दी. फिल्म का बजट 220 करोड़ रुपये है और फिल्म की कुल कमाई 182.41 करोड़ रुपये हुई है. मतलब फिल्म बजट का लागत निकालने में भी कामयाब नहीं रही. जबकि दुनियाभर में मूवी ने 287.24 करोड़ का बिजनेस किया.

  • Housefull 5 First Week Collection- 127.25 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Second Week Collection- 40.85 करोड़ रुपये
  • Housefull 5 Third Week Collection- 12.55 करोड़ रुपये

Housefull 5 Total Collection- 182.41 करोड़ रुपये

हिट या फ्लॉप हुई ‘हाउसफुल 5’?

लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, ‘हाउसफुल 5’ एक एवरेज से लेकर फ्लॉप फिल्म साबित हो रही है. जो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अब तक आया है, वह किसी सफल फ्रेंचाइजी जैसे हाउसफुल से बिल्कुल भी उम्मीद नहीं की गई थी. ऐसा लग रहा कि हाउसफुल फ्रेंचाइजी की सफलता के लिए मेकर्स को पुरानी टीम और वैसी ही कहीना को लेकर आना होगा.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel