23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Housefull 5 vs Thug Life: एक ओर हिट की बारिश, दूसरी ओर सन्नाटा, ‘हाउसफुल 5’ ने किया कमाल, ‘ठग लाइफ’ रही बेहाल

Housefull 5 vs Thug Life: ‘हाउसफुल 5’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा. जबकि 'ठग लाइफ' का हाल बॉक्स ऑफिस पर बेहाल है. फिल्म का कलेक्शन अक्षय कुमार की मूवी से कम है. दोनों फिल्मों की परफॉर्मेंस में बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. चलिए आपको आंकड़े बताते हैं.

Housefull 5 vs Thug Life: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ मजेदार कहानी और बड़ी स्टारकास्ट की वजह से चर्चा में है. फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में ही 150 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया. इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचा रही है. दूसरी तरफ ‘हाउसफुल 5’ के रिलीज से एक दिन पहले कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ रिलीज हुई थी. ‘ठग लाइफ’ पहले रिलीज होने के बावजूद 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई है. दोनों फिल्मों की परफॉर्मेंस में बड़ा फर्क देखने को मिल रहा है. आइए आपको बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट बताते हैं.

‘हाउसफुल 5’ का क्रेज नहीं थम रहा

‘हाउसफुल 5’ का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा. फिल्म के दो क्लाइमेक्स ने दर्शकों की दिलचस्पी मूवी में बढ़ाई. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 11वें दिन फिल्म ने 4 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. नेट कलेक्शन मूवी ने 158.25 का कर लिया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, रितेश देशमुख, जॉनी लीवर, संजय दत्त, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, डिनो मोरिया सहित 19 कलाकार है. आने वाले दिनों में फिल्म की टक्कर आमिर खान की मूवी सितारे जमीन पर से होगी.

ठग लाइफ कछुए की रफ्तार से बढ़ रही आगे

कमल हासन की बहुचर्चित फिल्म ‘ठग लाइफ’ की हालत बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब है. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 12वें दिन फिल्म ने सिर्फ 0.29 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने अबतक 46.84 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. फिल्म 12 दिन में भी 50 करोड़ के आंकड़े को छू नहीं पाई. आने वाले दिनों में भी मूवी के कलेक्शन में कोई खास सुधार नहीं आएगा. ऐसे में ‘हाउसफुल 5’, ‘ठग लाइफ’ से आगे चल रही है और अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

यह भी पढ़ें– Golmaal 5: रोहित शेट्टी-अजय देवगन की वापसी से हिलेगा बॉक्स ऑफिस, गोलमाल 5 में मिलेगा कॉमेडी का डबल डोज, जानें कास्ट के बारे में

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel