Housefull 5 vs Thug Life: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो दिग्गज सुपरस्टार्स के बीच दिलचस्प भिड़ंत देखने को मिल रही है—अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ वर्सेज कमल हासन की एक्शन फिल्म ‘ठग लाइफ’. दोनों फिल्में एक दिन के अंतर पर रिलीज हुई थीं, लेकिन कमाई के मामले में इनका फासला दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. जहां एक तरह अक्षय की ‘हाउसफुल 5’ रिकार्ड्स तोड़ते जा रही है. वहीं, ‘ठग लाइफ’ कछुए की चाल चल रही है. ऐसे में अब इन दोनों के वर्ल्डवाइड कलेक्शन सामने आ गए हैं, जिसपर आइए एक नजर डालते हैं.
‘हाउसफुल 5’ वर्सेज ‘ठग लाइफ’ वर्ल्डवाइड कलेक्शन
हाउसफुल 5 ने जहां वर्ल्डवाइड 187.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है, वहीं Thug Life सिर्फ 88.3 करोड़ रुपये तक पहुंच पाई है. अगर डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस की बात करें, तो हाउसफुल 5 ने सिर्फ 7 दिन में 127.29 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं, ठग लाइफने 8 दिन में 43.43 करोड़ ही जुटाए हैं.
जहां एक ओर हाउसफुल 5 लगातार गिरती कमाई के बावजूद 150 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है, वहीं ठग लाइफ 50 करोड़ के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाई हैहाउसफुल कमल हासन की यह फिल्म उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी, जबकि अक्षय कुमार की फ्रेंचाइजी फिल्म फिर से हिट हो गई है. ऐसे में अब दर्शक इन दोनों फिल्मों के फाइनल कलेक्शन जानने के लिए बेकरार हैं.
हाउसफुल 5 के बारे में…
तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार के साथ-साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, नरगिस फाखरी, नाना पाटेकर, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, संजय दत्त, फरदीन खान समेत कई बड़े कलाकार हैं.