Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: तरुण मनसुखानी की ओर से निर्देशित मल्टी स्टारर हाउसफुल 5 ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी. फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त और जैकलनी फर्नाडीज जैसे कलाकारों की टोली है. 6 जून को रिलीज हुई ने बड़ी संख्या में ओपनिंग की और सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत के बाद से ही इसे खूब प्यार मिला. हालांकि आमिर खान की सितारे जमीन पर की रिलीज के बाद इसकी कमाई में थोड़ी सुस्ती आई है. आइये जानते हैं वर्ल्डवाइड इसकी कमाई कितनी रही.
हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक हाउसफुल 5 ने वर्ल्डवाइड 273.20 करोड़ की कमाई कर ली है, इसने पहले ही जाट, केसरी चैप्टर 2 और रेड 2 जैसी फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. भारत में मूवी की कुल कमाई 180 करोड़ है. अब कॉमेडी एंटरटेनर के लिए बॉक्स ऑफिस पर कमाई करना थोड़ा मुश्किल होगा, क्योंकि सितारे जमीन पर पहले ही टक्कर दे रही है. आज काजोल की मां और विष्णु मांजू की कन्नप्पा भी रिलीज हो गई है.
हाउसफुल 5 के बारे में
निर्देशक तरुण मनसुखानी की मल्टी-स्टारर फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त जैसे कलाकार हैं. 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई कहानी एक क्रूज शिप के इर्द-गिर्द घूमती है. जिसमें एक डॉक्टर की संदिग्ध हालत में मौत हो जाती है. इसका इल्जाम तीन जॉली पर लगता है. वह खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश करते हैं, लेकिन फंस जाते हैं. तभी संजय दत्त और जैकी श्रॉफ पुलिस बनकर आते हैं और मामले को सुलझाने की कोशिश करते हैं. हालांकि जब वह भी उलझ जाते हैं, तो नाना पाटेकर मोर्चा संभालते हैं और अक्षय संग रियल किलर को खोज निकालते हैं.
यह भी पढ़ें- Kannappa: विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की सफलता पर जताई खुशी, बोले- जबरदस्त प्यार को सुनकर…