Housefull 5 Worldwide Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और तब से लगातार बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. दर्शकों और समीक्षकों से पॉजिटिव रिव्यू पाने वाली इस फिल्म ने महज 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब जब आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से मुकाबला शुरू हुआ है, ‘हाउसफुल 5’ की कमाई थोड़ी धीमी जरूर हुई है, लेकिन फिर भी यह फिल्म रुकने का नाम नहीं ले रही. ऐसे में आइए बताते हैं दुनियाभर में फिल्म ने कितना कमाया.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन में ‘हाउसफुल 5’ का जलवा
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, ‘हाउसफुल 5’ ने अब तक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 272.15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, भारत में इसका नेट कलेक्शन 179.75 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है. यह फिल्म अब तक अजय देवगन की ‘रेड 2’ के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ चुकी है और टॉप 10 कॉमेडी ग्रॉसर्स में जगह बना चुकी है.
स्टारकास्ट में छाया सितारों का मेला
‘हाउसफुल 5’ की खास बात इसका मल्टीस्टारर कास्ट है. इस फिल्म में अक्षय, रितेश और अभिषेक के अलावा, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, डिनो मोरिया, फरदीन खान, चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी और जैकलीन फर्नांडिस जैसे सितारों की लंबी चौड़ी टोली नजर आई.
हाउसफुल 6 की तैयारी?
जब निर्देशक तरुण मनसुखानी से ‘हाउसफुल 6’ पर सवाल किया गया, तो उन्होंने Firstpost से कहा, “हां, हाउसफुल 6 पर जरूर काम किया जाएगा, लेकिन फिलहाल हम ‘हाउसफुल 5’ की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं. जहां तक मेरी बात है, मैं हाउसफुल 6 से पहले कुछ नया करना चाहूंगा.” इस बयान ने फ्रेंचाइजी के फैन्स के बीच उत्साह जरूर बढ़ा दिया है.