Housefull 5 vs Thug Life: बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों दो बड़ी फिल्मों की टक्कर देखने को मिल रही है, पहली अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ और दूसरी कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ के बीच. जहां एक फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है, तो दूसरी बॉक्स ऑफिस पर जूझ रही है. ऐसे में दर्शक यह जानना चाहते हैं कि कौन सी फिल्म रेस में आगे है और किसकी रफ्तार धीमी पड़ गई है.
हाउसफुल 5 का जलवा बरकरार
‘हाउसफुल 5’ दर्शकों को हंसी और एंटरटेनमेंट का फुल डोज दे रही है.फिल्म की मजेदार कहानी, तगड़ी स्टारकास्ट और दो क्लाइमेक्स की यूनिक स्टाइल ने इसे जबरदस्त चर्चा में ला दिया है. फिल्म ने 10 दिनों में 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. अब SACNILK की रिपोर्ट के मुताबिक, 12वें दिन की कमाई 4.15 करोड़ तक पहुंची है, जिसके बाद इसका अब तक का कुल नेट कलेक्शन162.15 करोड़ हो गया है. मालूम हो कि फिल्म में अक्षय कुमार के साथ अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, संजय दत्त, सोनम बाजवा, डिनो मोरिया और जॉनी लीवर जैसे सितारे नजर आ रहे हैं.
‘ठग लाइफ’ की धीमी रफ्तार
कमल हासन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘ठग लाइफ’, जो कि ‘हाउसफुल 5’ से एक दिन पहले रिलीज हुई थी, उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाई. फिल्म ने रिलीज के 13वें दिन की कमाई महज 0.3 करोड़ का कारोबार किया, जिसके बाद इसका अब तक का कुल कलेक्शन 47.2 करोड़ हो गया है.
फिल्म अभी तक 50 करोड़ का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी, और ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार, आने वाले दिनों में इसके कलेक्शन में भी खास उछाल की उम्मीद नहीं है.
किसने मारी बाजी?
‘हाउसफुल 5’ ने जहां 10 दिन में ही 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, वहीं ‘ठग लाइफ’ दो हफ्तों में भी 50 करोड़ के पास नहीं पहुंची. यह तुलना साफ दिखाती है कि दर्शकों ने किस फिल्म को ज्यादा पसंद किया है.
हालांकि, अब ‘हाउसफुल 5’ की टक्कर जल्द ही आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ से होने वाली है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बॉक्स ऑफिस पर कौनसी फिल्म ज्यादा कमाल दिखाती है.
यह भी पढ़े: Jaat Box Office Collection Day 69: 69वें दिन ‘जाट’ की हालत फुस्स, सनी देओल की फिल्म लाखों में सिमटी