22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Stree 2 की सफलता से गदगद हुए ऋतिक रोशन, फिल्म की सक्सेस पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये हमारे सिनेमा…

स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जादू चला दिया. फिल्म जल्द ही 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी. अब मूवी की तारीफ ऋतिक रोशन ने की है. उन्होंने पूरी टीम, कास्ट और क्रू को बधाई दी.

Stree 2: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया. अमर कौशिक द्वारा निर्देशित मूवी की सराहना हर कोई कर रहा है. मूवी साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी मूवी में से एक है और इसका जलवा अभी भी बरकरार है. हॉरर-कॉमेडी मूवी की तारीफ अब बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने की. साथ ही एक पोस्ट भी लिखा.

ऋतिक रोशन ने स्त्री की तारीफ में क्या कहा

एक्टर ने अपने एक्स पर लिखा, स्त्री 2 नये बेंचमार्क हमारे लिए सेट कर रही है और ये हमारे सिनेमा के लिए हैप्पी टाइम है. स्त्री पार्ट 1 शानदार था और उस बीज से एक यूनिर्वस बनाना और स्त्री 2 में इसे एक साथ देखना सराहनीय है. टीमों को बधाई जिन्होंने इसे सेल्युलाइड पर लेकर आए. आप लोग सही में सच्चे स्टार है. दिनेश विजान को बधाई. पूरी टीम, कास्ट और क्रू को बधाई. उम्मीद है कि हम सिनेमा में ऐसे ही और कई हैप्पी टाइम्स देखेंगे.

मैडॉक फिल्म्स ने किया ये रिप्लाई

वहीं, मैडॉक फिल्म्स ने अपने एक्स पर ऋतिक रोशन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “बहुत बहुत शुक्रिया ऋतिक रोशन. ये यूनिवर्स आपका प्यार पाकर और बड़ा हो गया.” सैकनिल्क के मुताबिक, स्त्री 2 ने रिलीज के 37वें दिन बाद 4.65 करोड़ का कलेक्शन किया. अबतक मूवी ने टोटल कमाई 568.67 करोड़ कर ली है. जल्द ही मूवी 600 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर लेगी. गौरतलब है कि इस मूवी ने शाहरुख खान की जवान के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है. जवान में नयनतारा, दीपिका पादुकोण ने काम किया था. वहीं, ऋतिक इन दिनों वॉर 2 की शूटिंग में बिजी है. मूवी में उनके साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी. ये मूवी अगले साल 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Also Read- Stree 2: बिहार में स्त्री 2 को मिली सफलता पर निर्देशक अमर कौशिक ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ये सौभाग्य की

Also Read- Stree 2 की टिकट खरीदने पर मिलेगा Buy 1, Get 1 Free का ऑफर, अभी इस्तेमाल करें ये CODE

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel