23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat: ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद बवाल, फिल्म की टीम पर FIR, सनी देओल भी फंसे, जानें पूरा मामला

Jaat: एक तरफ जहां सनी देओल की जाट सिनेमाघरों में जबरदस्त कलेक्शन कर रही है. वहीं दूसरे ओर फिल्म जाट के कलाकारों और निर्माताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. जालंधर पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में दावा किया गया है कि फिल्म के एक सीन ने ईसाई समुदाय को ठेस पहुंचाई है.

Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से काफी अच्छा रिव्यू मिला. इसने अभी तक 61 करोड़ की कमाई कर ली है. हालांकि अब एक्शन ड्रामा की टीम के खिलाफ एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. मुख्य अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी और निर्माता नवीन यरनेनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिल्म की टीम के खिलाफ जालंधर के सदर थाने में धारा 299 बीएनएस के तहत धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की एफआईआर दर्ज की गई है.

जाट की टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है. ईसाई समुदाय ने फिल्म पर आपत्ति जताई है और चर्च के दृश्य पर निराशा व्यक्त की. दरअसल फिल्म के एक सीन में रणदीप हुड्डा एक चर्च के अंदर, पवित्र मंच के ऊपर रखे क्रूस के नीचे खड़े दिखाई देते हैं, जबकि मंडली के सदस्य प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं. इसमें चर्च के अंदर गुंडागर्दी और धमकी को भी दर्शाया गया है. इससे ईसाई समुदाय निराश है और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की भी मांग कर रहे हैं. यही नहीं समुदाय के प्रतिनिधियों ने संयुक्त आयुक्त को एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें सिनेमाघरों में फिल्म की स्क्रीनिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है.

जाट के बारे में

जाट एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो गोपीचंद मालिनेनी की ओर से लिखित और निर्देशित है. मैथरी मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से इसे निर्मित किया गया है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुडा के साथ सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बब्लू पृथ्वीराज शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2: 5 वजहें अक्षय कुमार की फिल्म क्यों मचाएगी तहलका, जाट का तोड़ेगी रिकॉर्ड

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel