Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है, जिसे दर्शकों ने काफी सराहा है. हाल ही में गदर 2 एक्टर की जाट ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. अब वह देहरादून में बॉर्डर 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं. अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से वह फैंस संग छोटी से छोटी अपडेट शेयर करते हैं. जहां जाट में एक्टर रणदीप हुड्डा संग भिड़ते नजर आए थे. वहीं आने वाले एक्शन ड्रामा में वह एक और खूखांर विलेन संग दो-दो हाथ करेंगे.
लाहौर 1947 में इस खूखांर विलेन संग भिड़ेंगे सनी देओल
राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित और आमिर खान की ओर से निर्मित फिल्म में विलेन का रोल कोई और शख्स नहीं बल्कि अभिमन्यु सिंह निभा रहे हैं. उन्हें ‘अक्स’, ‘गुलाल’, ‘मॉम’, ‘सुर्यवंशी’, ‘बच्चन पांडे’ और L2 Empuraan जैसी फिल्मों में देखा गया है. विलेन के रोल में वह कई बार चमक चुके हैं. अब एक्टर सनी देओल संग एक्शन सीक्वेंस करते दिखाई देंगे.
आमिर खान ने सनी देओल को ऑफर की थी लाहौर 1947
सनी देओल ने न्यूज 18 के राइजिंग भारत समिट 2025 में बोलते हुए कहा, “जिस लाहौर नई देख्या एक नाटक है, जो कई सालों से हम कोशिश कर रहे थे बनाने की, लेकिन आर्थिक कमजोरी के कारण ऐसा नहीं हो पा रहा था. आमिर पहले व्यक्ति थे, जो मेरे पास आए और कहा कि सनी मैं ये बनाना चाहता हूं. मैंने कहा क्यों नहीं, हम इस फिल्म को करने का इंतजार कर रहे थे. राजकुमार संतोषी और हम दोनों ने 3 फिल्में की हैं और फिर कई सालों से कुछ नहीं किया है. इसलिए इसे करने में मजा आएगा.”
लाहौर: 1947 के बारे में
लाहौर: 1947 असगर वजाहत के प्रसिद्ध नाटक ‘जिस लाहौर नई देख्या, ओ जम्याई नी’ पर आधारित है. कहानी एक मुस्लिम परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो विभाजन के दौरान लखनऊ से लाहौर चला जाता है और उसे एक हवेली आवंटित की जाती है, जिसे एक हिंदू परिवार ने छोड़ दिया है. हालांकि, कहानी तब एक जबरदस्त मोड़ लेती है, जब उन्हें पता चलता है कि हवेली में एक बूढ़ी हिंदू महिला रहती है, जो वहां से जाने से इनकार करती है.
यह भी पढ़ें- South OTT Releases: रेड 2 से भी मजेदार है साउथ की ये धांसू फिल्में, लिस्ट में 200 करोड़ी शामिल