Jaat Movie Trailer: बॉलीवुड स्टार सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का इन दिनों बज है. यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फैंस फिल्म से पहले इसके ट्रेलर का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है. फिल्म के मेकर्स ने आज रविवार को इसके ट्रेलर रिलीज डेट पर एक प्रोमो शेयर करते हुए अपडेट साझा की है, जिसमें एक बार फिर सनी देओल अपने ढाई किलो हाथ का दम दिखते नजर आ रहे हैं. तो चलिए, बिना देरी के इसके ट्रेलर रिलीज डेट पर एक नजर डालते हैं.
कब रिलीज होगा जाट का ट्रेलर?
सनी देओल आखिरी बार फिल्म ‘गदर 2’ (2023) में नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करके कई रिकार्ड्स अपने नाम किए थे. अब 2 साल बाद ‘जाट’ के जरिए वह अपना दमदार कमबैक करते हुए नजर आएंगे. आज पीपल मीडिया फैक्ट्री ने इस फिल्म का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसके निचे कैप्शन में लिखा है, ‘धमाकेदार ट्रेलर की झलक. पूरा ट्रेलर 24 मार्च को दोपहर 12.06 बजे रिलीज होगा’. मालूम हो कि पहले फिल्म का ट्रेलर 22 मार्च को आने वाला था.
जाट स्टार कास्ट
जाट एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें सनी देओल के अलावा रणदीप हुड्डा, रेजिना, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज और सैयामी खेर जैसे कलाकार नजर आएंगे. फिल्म को प्रोड्यूस नवीन यरनेनी, रविशंकर यालामंचिली, टी. जी. विश्व प्रसाद और विवेक कुचिबोटला मिलकर कर रहे हैं.
सनी देओल का वर्कफ्रंट
सनी देओल के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर आमिर खान के बैनर तले तैयार हो रही फिल्म ‘लाहौर 1947’ में भी नजर आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस प्रीति जिंटा लीड रोल में हैं. इसके अलावा सनी पाजी के पास ‘बॉर्डर 2’ भी है.