22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat की रिलीज से पहले सनी देओल और प्रभास आए आमने-सामने, निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी बोले- सबसे शक्तिशाली जोड़ी

Jaat: फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को रिलीज हो रही है. फिल्म को सनी देओल और निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है और जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. फोटो में सनी के साथ प्रभास नजर आ रहे हैं.

Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ के रिलीज में सिर्फ 4 दिन रह गए हैं. फिल्म ‘जाट’ के ट्रेलर को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी और मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी. सनी की पिछली फिल्म गदर 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. ऐसे में उम्मीद है कि जाट भी नये रिकॉर्ड्स अपने नाम करेगा. गोपीचंद मालिनेनी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. इस बीच सोशल मीडिया पर प्रभास, सनी और गोपीचंद की साथ में तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

जाट को मिला बाहुबली प्रभास का साथ

गोपीचंद मालिनेनी ने अपने एक्स पर सनी देओल और प्रभास के साथ फोटो शेयर कर लिखा ‘हमारे जाट के सेट पर सबसे अच्छे और सबसे शक्तिशाली सितारों सनी देओल सर और प्रभास गारू के साथ कुछ यादगार क्षणों को शेयर करना एक अविस्मरणीय क्षण है. 10 अप्रैल को दुनिया भर में भव्य रिलीज.’ तस्वीर में प्रभास और सनी कैमरे को देखकर स्माइल करते दिख रहे हैं. फोटोज पर यूजर्स के खूब सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, एक फिल्म तो बनती है. दोनों को कोई कास्ट कर लो. एक यूजर ने लिखा, दोनों को साथ में फिल्म में देखने का सपना है.

प्रभास की आने वाली फिल्मों के नाम

प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह राजा साहब में नजर आएंगे. मारुति की ओर से निर्देशित हॉरर-कॉमेडी पहले 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. हालांकि प्रभास की सर्जरी हुई है और इस वजह से फिल्म के रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. प्रभास के पास फिल्म फौजी भी है. इसके अलावा संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट, सालार 2 और कल्कि 2898 एडी के सीक्वल को लेकर भी प्रभास चर्चा में है. एक्टर के पास प्रशांत वर्मा की भी एक फिल्म है, लेकिन इसपर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.

यहां पढ़ें- CID: एसीपी प्रद्युमन की पहली सैलरी कितनी थी? एक एपिसोड के लिए लेते हैं लाखों में फीस

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel