Jaat: एक्शन फिल्म जाट में सनी देओल मुख्य किरदार निभा रहे हैं. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को बैसाखी के दिन रिलीज होगी. फिल्म में अब एक ऐसे एक्टर की एंट्री हो गई है, जो विलेन बनकर फिल्म में सनी से पंगा लेते दिखेंगे. इस एक्टर का नाम रणदीप हुड्डा है. रणदीप का फिल्म से पहला लुक सामने आ गया है, जो काफी खतरनाक है.
फिल्म जाट से रणदीप हुड्डा का पहला लुक आया सामने
रणदीप हुड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वह लुंगी पहने एक कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं. उनके मुंह में बीड़ी है और उनका लुक काफी खतरनाक दिख रहा है. वह कहते हैं, ‘मुझे अपना नाम बहुत प्यारा है.’ जिसके बाद वह अपना नाम रणतुंगा बताते हैं. फिल्म जाट से उनका ये पहला लुक काफी जबरदस्त है. इसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा, जाट के साथ निर्मम फेस ऑफ के लिए स्टेज तैयार है. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
फैंस बोले- दिमाग उड़ाने वाला…
रणदीप हुड्डा के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, दिमाग उड़ाने वाला, शानदार, झक्कास. एक यूजर ने लिखा, फिल्म सोच से भी ऊपर होने वाली आल टाइम ब्लॉकबस्टर. एक यूजर ने लिखा, फिल्म का इंतजार है. एक यूजर ने लिखा, क्या कमाल का लुक है आपका सर. एक यूजर ने लिखा, खतरनाक रणदीप भाई. फिल्म जाट में सनी देओल, रणदीप के अलावा विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा भी हैं. फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन देखने दर्शकों को मिलेगा. वहीं, पिछली बार सनी गदर 2 में नजर आए थे, जिसमें विलेन के रोल में मनीष वाधवा दिखे थे. फिल्म में मनीष के किरदार का नाम हामिद इकबाल था.