24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat: सनी देओल ने जाट की ब्लॉकबस्टर सफलता पर फाइनली तोड़ी चुप्पी, कहा- इससे जोश बढ़ता…

Jaat: गदर 2 की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल जाट के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए आए. इस फिल्म ने शानदार कलेक्शन किया. इसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. हाल ही में मूवी ओटीटी पर रिलीज हुई है और नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. इसी बीच अब सनी देओल ने फिल्म की सफलता पर चुप्पी तोड़ी है.

Jaat: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन से भरपूर फिल्म जाट 10 अप्रैल, 2025 को बड़े पर्दे पर आई और कुछ ही समय में साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई. दर्शकों ने एक्शन ड्रामा को जबरदस्त प्यार दिया. लोग ट्रक और ट्रैक्टर में भरकर थियेटर्स तक पहुंचे थे. भारत में मूवी ने 88 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. अब इस सफलता को सनी देओल सेलिब्रेट कर रहे हैं.

जाट की सुपर सफलता पर क्या बोले सनी देओल

जाट की सफलता पर बात करते हुए सनी देओल ने कहा, ”लोगों से बहुत प्यार मिला है. यही कह सकता हूं कि इस प्यार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. इससे जोश बढ़ता है. इसलिए मैंने जाट की थी. इस फिल्म का किसी भी कम्यूनिटी से कोई लेना देना नहीं है. एक ऑफिसर हूं मैं जाट रेजिमेंट का. उम्मीद करता हूं कि आपको मेरी दूसरी फिल्में भी जो मैं कर रहा हूं, उसको वैसे ही प्यार देंगे, जैसे पिछली को दी है. आप लोग का मेरे ऊपर जो भरोसा है, वह बनाकर रखूंगा.”

नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है जाट

सनी देओल की एक्शन थ्रिलर 5 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. यही वजह है कि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नंबर वन पर ट्रेंड कर रही है. सोशल मीडिया पर भी दर्शक इसके एक्शन और इडली वाले सीन की जबरदस्त चर्चा कर रहे हैं.

जाट के बारे में

जाट एक रहस्यमयी व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार सनी ने निभाया है, जो आंध्र प्रदेश के एक छोटे से गांव में पहुंचता है, जहां रणतुंगा का राज चल रहा है. वह गांव वालों का उत्पीड़न करता है. इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, रेजिना कैसांद्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज भी हैं.

यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 Verdict Flop Or Hit: अक्षय कुमार की फिल्म फ्लॉप या हिट, ये रहा फाइनल बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट कार्ड

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel