Jaat: सनी देओल और रणदीप हुड्डा स्टारर जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसमें जबरदस्त एक्शन के साथ सनी पाजी के कई दमदार डायलॉग सुनने को मिलेंगे. जिसमें “ये ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा उत्तर देख चुका है. अब दक्षिण देखेगा. एक्शन एंटरटेनर में उर्वशी रौतेला भी एक गाने में नजर आने वाली हैं. जिसका नाम ‘टच किया’ है. उन्होंने सनी देओल संग काम करने पर अब चुप्पी तोड़ी है.
जाट में सनी देओल संग काम करने पर उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी
उर्वशी रौतेला ने कहा, “12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना किस्मत की तरह लगता है. वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं और मैं जाट में उनकी एनर्जी से वाइब मैच करने के लिए रोमांचित हूं. यह आइकॉनिक होने जा रहा है.”
जाट में होगा उर्वशी और सनी का ब्लॉकबस्टर रीयूनियन
उन्होंने 2013 की फिल्म “सिंह साहब द ग्रेट” में सनी के साथ काम किया था. इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, “जब मैं 19 साल की थी, तो मैंने सनी के साथ काम किया था. अब जाट में फिर से साथ आना, एक ब्लॉकबस्टर रीयूनियन जिसकी फैंस ने उम्मीद नहीं की थी.” उर्वशी ने कहा, “सिंह साब तो बस शुरुआत थी. जाट हमें इसे अगले स्तर पर ले जा रहा है, गाना बोल्ड और सुपरहिट हो!”
जाट के बारे में
जाट का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है. इसमें विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी हैं. फिल्म में थमन एस की ओर से रचित साउंडट्रैक है. सनी और रणदीप के अलावा इसमें सैयामी, रेगेना, विनीत कुमार सिंह, बब्लू पृथ्वीराज, राम्या कृष्णन, स्वरूपा घोष जैसे स्टार्स हैं. माइथ्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री की ओर से निर्मित इस फिल्म में थमन एस का संगीत है. यह फिल्म 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.
यह भी पढ़े: Viral Girl Monalisa की बॉलीवुड एंट्री पर लगा ग्रहण, सनोज मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद फूट-फूटकर रोई, VIDEO