23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jaat Worldwide Box Office Collection: हांफती दिखी सनी देओल की जाट, वर्ल्डवाइड कमाई को लगा बड़ा झटका

Jaat Worldwide Box Office Collection: गदर 2 के बाद सनी देओल बड़े पर्दे पर जाट के साथ धमाल मचाने आए हैं. हालांकि ओपनिंग डे से ही फिल्म सिंगल डिजिट में कमाई कर रही है. वर्ल्डवाइड मूवी ने पहले दिन सिर्फ 12 करोड़ रुपये की कमाई की और शुक्रवार को भी कोई खास बढ़त नहीं दिखा पाई. आइये जानते हैं इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन कितना रहा.

Jaat Worldwide Box Office Collection: सनी देओल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म जाट को लेकर इन-दिनों ट्रेंड में है. फैंस के बीच एक्शन ड्रामा का इतना ज्यादा क्रेज है कि इसे देखने वह ट्रैक्टर और ट्रक से पहुंच रहे हैं. दर्शकों को रणदीप हुड्डा और सनी पाजी का फेसऑफ काफी मजेदार लग रहा है. हालांकि मूवी से उम्मीद की जा रही थी कि ये गदर 2 जैसा कुछ चार्म दिखाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर में सिर्फ 12 करोड़ रुपये की कमाई की और शुक्रवार को भी कोई खास बढ़त नहीं दिखा पाई. इसका मतलब है कि गोपीचंद मालिनेनी की फिल्म को अब अपने पहले वीकेंड पर कड़ी मेहनत करनी होगी.

जाट ने वर्ल्डवाइड कमाए इतने करोड़

फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मैथरी मूवी मेकर्स ने सोशल मीडिया पर बताया कि जाट ने भारत में अपने पहले दो दिनों में 20.10 करोड़ रुपये की कमाई की है. ट्रेड इनसाइडर्स का कहना है कि फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन बहुत बढ़िया नहीं है, ज्यादातर अनुमान 2.5-3 करोड़ रुपये के आसपास हैं. इसका मतलब है कि रिलीज के दूसरे दिन जाट ने दुनिया भर में 22.50 करोड़ की कमाई की. सनी की पिछली फिल्म गदर 2 ने 2023 में अपने पहले दो दिनों में दुनिया भर में 108 करोड़ रुपये की कमाई की थी. जाहिर है, जाट उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है.

जाट के नाइट शोज कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन

सनी देओल स्टारर जाट को सिर्फ सोशल मीडिया पर फैंस से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. सैकनिल्क ने रिपोर्ट किया कि शुक्रवार सुबह के शो में फिल्म की ऑक्यूपेंसी केवल 5.4 प्रतिशत थी, लेकिन रात के शो में यह बढ़कर 17.4 प्रतिशत हो गई. निर्माताओं को उम्मीद है कि शनिवार और रविवार को इसका प्रदर्शन बेहतर रहेगा और इससे फिल्म अपनी लागत की कुछ भरपाई कर सकेगी. गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित उनकी पहली हिंदी फिल्म ‘जाट’ में रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुडा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू भी हैं.

यह भी पढ़ें- Jaat vs Gadar 2 Box Office Collection: गदर 2 के ब्लॉकबस्टर आंकड़े के आगे टिकीं जाट, पहले वीकेंड में लड़खड़ाया कलेक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel