Jaat Box Office Collection: सनी देओल, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह स्टारर एक्शन-थ्रिलर ‘जाट’ की कमाई पर अब ब्रेक लग चूका है. फिल्म ने भारत में अबतक 100 करोड़ भी नहीं कमाए हैं. वहीं, दुनियाभर में भी यह फिल्म झंडे गाड़ने में नाकामयाब रही. अब गोपीचंद मालिनी की ओर से निर्देशित इस फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई पर ब्रेक लगाया है, आइए बताते हैं.
जाट वर्ल्डवाइड कलेक्शन
जाट ने 10 अप्रैल को रिलीज के बाद शानदार रफ्तार पकड़ी थी. हालांकि, यह दूसरे हफ्ते के बाद से पटरी से डगमगाने लगी थी. Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अबतक कुल 88.66 करोड़ का कलेक्शन किया था. जबकि, वर्ल्डवाइड 118.79 करोड़ पर इसकी कमाई सिमट चुकी है. अबतक फिल्म ने 2025 की कई फिल्मों के रिकार्ड्स तोड़े हैं. हालांकि, बावजूद इसके यह साल की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में अपनी जगह नहीं बना पाई है. लेकिन फिल्म ने फिर भी सनी देओल की गदर, यमला पगला दीवाना, बॉर्डर, यमला पगला दीवाना 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पछाड़ दिया है.
इन फिल्मों के टूटे रिकार्ड्स
9.5 करोड़ से ओपनिंग लेने वाली जाट ने 2025 की कई फिल्मों के लाइफटाइम रिकार्ड्स तोड़ दिए हैं. इनमें लवयापा, इमरजेंसी, क्रेजी, बैडएस रवि कुमार, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, द डिप्लोमैट, देवा, फतेह, मेरे हस्बैंड की बीवी – और सनी स्टूडेंट की बॉर्डर और गदर एक प्रेम कथा जैसी फिल्में शामिल हैं.
जाट ओटीटी रिलीज
अब जाट ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है. फिल्म को ओटीटी पर दर्शकों से बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसी के साथ यह भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड भी करने लगी है. खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषा में उपलब्ध हैं, जिससे दर्शक अपनी-अपनी पसंद से इसका लुत्फ उठा सकते हैं.