23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Janhvi Kapoor को बाथरूम का लॉक लगाने की नहीं थी परमिशन, मां श्रीदेवी ने इस वजह से बनाया था ये नियम

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर अक्सर अपने वीडियोज और फोटोज को लेकर काफी चर्चो में रहती है. कभी जान्हवी ग्लैमरस तो कभी देसी अंदाज में फैन्स के दिलों को जीतती है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अफना पूरा घर दिखा रही है.

जान्हवी कपूर कभी अपनी तसवीरों तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती है. एक्ट्रेस की लेटेस्ट मूवी मिली हाल ही में रिलीज हुई है, जिसमें उनके एक्टिंग की हर किसी ने तारीफ की. एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो फैंस को अपने घर का टूर करवाती दिख रही है. इसमें मिली एक्ट्रेस ने अपने बाथरूम को लेकर बड़ा खुलासा किया है, जो उनकी मां श्रीदेवी से जुड़ा है.

जान्हवी कपूर के बाथरूम में नहीं है लॉक

जान्हवी कपूर वोग इंडिया के साथ होम टूर वीडियो के दौरान एक बात बताई. एक्ट्रेस वीडियो में कहते दिख रही है कि उनके बेडरूम के अंदर जो बाथरूम है, उसमें लॉक नहीं है. अपने बाथरूम के बारे में बताते हुए एक्ट्रेस कहती है, मेरे कमरे के बाथरूम में दरवाजे पर ताला नहीं है. मुझे याद है कि मां ने लॉक लगाने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि मैं बाथरूम में जाकर लड़कों से बात करूंगी. मुझे अपने बाथरूम पर ताला लगाने की परमिशन नहीं थी.

जाह्नवी ने कही ये बात

जान्हवी कपूर ने आगे कहा, अब पूरा कमरा तैयार हो गया है, लेकिन मेरे बाथरूम में अभी भी लॉक नहीं है. वीडियो में वो अपना पूरा घर दिखाती नजर आ रही है. वो उनकी मां श्रीदेवी द्वारा बनाए गए पेंटिग भी दिखाती है. इसके अलावा घर का हर हिस्सा काफी खूबसूरत दिख रही है. वहीं, हाल ही में जाह्नवी कपूर ने मुंबई के पॉश इलाके बांद्रा में डुप्लेक्स बंगला खरीदा, जिसकी कीमत 65 करोड़ बताई गई. ये घर 8,6669 वर्ग फुट का है. बता दें कि मिली एक्ट्रेस ने जुलाई में अपना जुहू फ्लैट बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव को 44 करोड़ रुपये में बेच दिया था, जो लगभग 3,456 वर्ग फुट था.

जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर की फिल्म मिली को बॉक्स ऑफिस पर कोई सफलता नहीं मिली. लेकिन फिल्म में उनके दमदार एक्टिंग की तारीफ हर किसी ने की. उनकी आने वाली मूवीज में मिस्टर एंड मिसेज माही है, जो एक कॉमेडी फिल्म है. एक्ट्रेस के पास बावल भी है, जिसमें वो वरुण धवन के साथ काम कर रही है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel