27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kangana Ranaut: ‘नाम कमाने की कोशिश में अकेले रह जाओगे’, कंगना ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ‘मिसेज’ पर कंसा तंज

Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की नई ओटीटी फिल्म 'मिसेज' को लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए तंज कंसा है. उन्होंने शादी, तलाक और बुजुर्गों को लेकर कई बातें की है.

Kangana Ranaut: दंगल फेम एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की नई फिल्म ‘मिसेज’ ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है. इस फिल्म को दर्शकों से अलग-अलग रिस्पांस मिल रहा है. इस फिल्म की कहानी गृहस्त महिला रिचा (सान्या मल्होत्रा) की जिंदगी पर आधारित है कि कैसे शादी के बाद उसे अपने सपनों की कुर्बानी देकर घर-परिवार की जिम्मेद्दारी में घिर जाती ही. इसी बीच अब बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत की फिल्मों को लेकर प्रतिक्रिया एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सामने आई है. हालांकि, इसमें उन्होंने कहीं भी ‘मिसेज’ का जिक्र नहीं किया है. आइए बताते हैं कि उन्होंने इस पोस्ट में क्या कुछ लिखा है.

यहां देखें कंगना की पोस्ट-

Add A Heading 2025 02 23T163401.591
Kangana ranaut post

‘पति से हर पैसे का हिसाब मांगते…’

कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “मैंने बचपन में ऐसी औरत कभी नहीं देखी जो अपने घर में राज न चलाती हो, सबको बताती हो कि कब खाना है, कब सोना है और कब बाहर जाना है. मैंने तो औरतों को अपने पति से हर पैसे का हिसाब मांगते हुए देखा है. झगड़ा तब होता है जब वह दोस्तों के साथ बाहर जाता है शराब पीता है. जब भी मेरे पापा हमें बाहर खाना खिलाने ले जाना चाहते थे, तो वह डांटती थीं क्योंकि हमारे लिए खाना बनाना उनकी खुशी थी. इस तरह, वो कई चीजें कंट्रोल कर सकती थीं, जिसमें खाने की सफाई और पौष्टिकता शामिल थी.”

बड़े-बुजुर्ग को लेकर क्या बोलीं कंगना?

कंगना ने आगे कहा, ‘घर के बड़े-बुजुर्ग उनके बच्चों के लिए दादा-दादी का काम करते थे और इमोशनली संभालते थे. घर की औरतें – दादी, मां, चाची हमारी असली रानियां हैं और हम उनके जैसा बनना चाहती हैं. हां, औरतों का अपमान हो सकता है, लेकिन हमें भारतीय परिवारों को गलत तरीके से दिखाना बंद करना चाहिए और बुजुर्गों को खराब नहीं कहना चाहिए. साथ ही, घर संभालने वाली औरतों की तुलना नौकरी करने वालों से करना बंद करें. शादी का मकसद ध्यान या पहचान पाना नहीं है, बल्कि सबसे कमजोर लोगों की सेवा करना है – खासकर बुजुर्ग और छोटे बच्चे, जो दूसरों पर निर्भर होते हैं. धार्मिक ग्रंथों का उदाहरण देते हुए, एक्ट्रेस ने कहा कि पहले के लोग अपने माता-पिता और बुजुर्गों की बिना सवाल किए देखभाल करते थे, बस अपने कर्तव्य निभाते हुए.’

‘नाम कमाने की कोशिश में अकेले रह जाओगे’

कंगना रनौत ने ‘मिसेज’ पर तंज कंसते हुए कहा, “बॉलीवुड की बहुत सी प्रेम कहानियों ने शादियों को गलत तरीके से दिखाया है. हमारे देश में शादियां हमेशा एक मकसद से होती थीं और वो मकसद धर्म था, जिसका मतलब कर्तव्य है. बस, अपना कर्तव्य निभाओ और आगे बढ़ो. जीवन बहुत छोटा है, अगर आप बहुत तारीफ या नाम कमाने की कोशिश करेंगे तो अकेले रह जाओगे.”

‘तलाक का समर्थन मत करो…’

कंगना ने लोगों को तलाक का सपोर्ट न करने पर कहा, “धार्मिक ग्रंथ कहते हैं कि किसी भी इंसान को किसी और शख्स से, सफलता से, पैसे से, शादी/अकेलेपन से या किसी और सांसारिक सुख से खुशी नहीं मिलती. उन्होंने कभी नहीं कहा कि ये चीजें इंसान को संतुष्ट कर सकती हैं, सच्ची खुशी भगवान से जुड़ने में है, अगर आप खुशी ढूंढ रहे हैं तो सही जगह देखो, बाकी हर जगह बस अपना कर्तव्य निभाओ, खुशी पाने की कोशिश मत करो, यकीन मानो वो वहां है ही नहीं, लेकिन छोटी सोच से शादी जैसी सामाजिक रीतियों को मत तोड़ो, हमारी सबसे बड़ी ताकत हमारे परिवार हैं, तलाक का समर्थन मत करो, नई पीढ़ी को बड़े-बुजुर्गों को छोड़ने या बच्चे न पालने के लिए प्रेरित मत करो.”

यह भी पढ़े: Guru Randhawa: ‘शौंकी सरदार’ की शूटिंग के दौरान बुरी तरह घायल हुए गुरु रंधावा, स्टंट सीन में लगी गंभीर चोट

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
I'm an entertainment journalist with a degree in Mass Communication from Makhanlal Chaturvedi University. Storytelling is my passion, and the entertainment beat is where my heart lies—because entertainment isn’t just fun, it’s essential to life. I cover everything from films to celebrity news, blending information with excitement in every story I write.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel