Kannappa Box Office: मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित और विष्णु मांचू अभिनीत कन्नप्पा शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. इसने भारत में अब तक 23.75 करोड़ रुपये की कमाई की. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स ने भी मूवी को खूब पसंद किया और इसे मस्ट वॉच बताया. यह बॉक्स ऑफिस पर काजोल की मां से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. इसमें अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे स्टार्स का कैमियो भी था. अब विष्णु ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर बात की.
विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की सफलता का श्रेय प्रभास को दिया
कन्नप्पा ने अपने पहले वीकेंड में अच्छी कमाई की और प्रेस से बात करते हुए विष्णु इस वर्डिक्ट से काफी खुश दिखे. जब उनसे पूछा गया कि क्या शुरुआती संख्या का श्रेय फिल्म में प्रभास के कैमियो को दिया जा सकता है, तो उन्होंने जवाब दिया, “100 प्रतिशत. मुझे ऐसा लगता है. लोग इस बात पर बहस कर सकते हैं कि यह कन्नप्पा के विषय के कारण भी है. मुझे यह स्वीकार करने में कोई अहंकार नहीं है कि हमें ये शुरुआती संख्याएं केवल मेरे भाई प्रभास की वजह से मिलीं. यह केवल इसलिए है, क्योंकि हमने उन्हें कास्ट किया है कि लोग कन्नप्पा देखने आए और उन्होंने इसके बारे में सीखा है, तो, यह केवल मेरे भाई की वजह से है.”
विष्णु ने फिल्म के हिट सीन को लेकर की बात
हालांकि, विष्णु को यह भी लगता है कि फिल्म सिर्फ प्रभास की एंट्री से बेहतर नहीं हो सकती है. उन्होंने आगे कहा, “ऐसा इसलिए है, क्योंकि वे सभी आखिरी घंटे से प्यार करते हैं. हर कोई कह रहा है कि प्रभास की एंट्री के बाद फिल्म बदल जाती है, लेकिन यहीं सच नहीं है. सरथकुमार और मेरे बीच का सीन, हमारे बीच की बातचीत, यही वह जगह है, जहां लोग फिल्म से जुड़ रहे हैं. बेशक, प्रभास के क्रेज और स्टारडम की वजह से हर कोई उन्हें इसका श्रेय दे रहा है, लेकिन वह सीन ही है, जहां से सब कुछ शुरू होता है, और प्रभास की एंट्री के बाद यह और भी बेहतर हो जाता है.”
कन्नप्पा के बारे में
कन्नप्पा में विष्णु, मोहनलाल, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल, प्रीति मुकुंदन, मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम, ब्रह्माजी, शिव बालाजी, कौशल मंदा, राहुल माधव, देवराज, मुकेश ऋषि, रघु बाबू और मधु जैसे स्टार्स की टोली है. इसकी पटकथा विष्णु ने लिखी है, जिन्होंने इसे अपना ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ कहा है.
यह भी पढ़ें- Abhishek Bachchan ने ऐश्वर्या राय से अलग होने की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैं कुछ बोलूंगा तो…