24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kannappa On TV: विष्णु मांचू-अक्षय कुमार की फिल्म के हिंदी राइट्स इतने करोड़ में बिके, रकम सुनकर चौंक जाएंगे

Kannappa On TV: साउथ की फिल्म 'कन्नप्पा' में विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल जैसे सितारे नजर आए. रिलीज के साथ ही फिल्म चर्चा में आ गई. अक्षय और प्रभास ने कैमियो किया हैं. अब खबर है कि इसके हिंदी सैटेलाइट राइट्स भारी रकम में बिके हैं.

Kannappa On TV: साउथ की फिल्म कन्नप्पा में विष्णु मांचू, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और प्रभास, मोहनलाल जैसे स्टार्स ने काम किया हैं. फिल्म रिलीज के साथ ही चर्चा में आ गई. मूवी में अक्षय, प्रभास ने कैमियो रोल निभाया हैं. फिल्म को फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा, साउथ स्टार सूर्या का सपोर्ट मिल चुका है, जिन्होंने फिल्म की दिल खोलकर तारीफ की है. विष्णु की फिल्म काजोल की मूवी मां के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश हुई थी. हालांकि मां का हाल कन्नप्पा ने बेहाल कर दिया. लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के हिंदी सैटेलाइट राइट्स को तगड़ी रकम पर खरीदा गया है.

कन्नप्पा के हिंदी सैटेलाइट अधिकार इतने करोड़ में बिके

तेलुगू पीआर बीए राजू की टीम ने अपने एक्स पर लिखा, कन्नप्पा ने बड़ा स्कोर किया. हिंदी सैटेलाइट के राइट्स 20 करोड़ में बिके. गेम ऑन. साथ ही उन्होंने हैशटैग कन्नप्पा और विष्णु मांचू का इस्तेमाल किया है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो अबतक मूवी ने 28.65 करोड़ रुपये अपनी झोली में बटोर लिए है. आइए आपको फिल्म के डे वाइज कलेक्शन के बारे में बताते हैं.

  • Kannappa Box Office Collection Day 1: 9.35 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 2: 6.84 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 3: 7.25 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 4: 2.3 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 5: 1.8 करोड़
  • Kannappa Box Office Collection Day 6: 1.15 करोड़

टोटल कलेक्शन- 28.65 करोड़ रुपये

बॉक्स ऑफिस पर कन्नप्पा से टकाराई काजोल की फिल्म मां

मां एक हॉरर फिल्म है, जिसमें काजोल ने मुख्य किरदार निभाया हैं. फिल्म को रिलीज हुए छह दिन हो गए, लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया. फिल्म की कमाई हर बीतते दिन के साथ कम होती जा रही है. बुधवार को मूवी ने सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. नेट कलेक्शन मूवी का 24.90 करोड़ तक पहुंच गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म का बजट 65 करोड़ रुपये है.

यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala Death Reason: शेफाली की अंतिम घड़ियों का दर्दनाक सच, करीबी दोस्त ने खोले राज, कहा- पराग ने जब देखा तो…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel