Kannappa: मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित और विष्णु मांचू स्टारर कन्नप्पा इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अक्षय कुमार, प्रभास, मोहनलाल, सरथकुमार जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने रिलीज के दो दिनों के बाद भारत में 15.29 करोड़ का नेट कलेक्शन किया. अब राम गोपाल वर्मा ने मोस्ट अवेटेड फिल्म का रिव्यू शेयर किया.
राम गोपाल वर्मा का विष्णु मांचू को संदेश
राम गोपाल वर्मा ने अपने लंबे मैसेज की शुरुआत यह कहकर की कि वे भक्ति में लीन नहीं हैं और उन्हें ऐसी फिल्में देखने में कभी कोई दिलचस्पी नहीं रही. उन्होंने कॉलेज में प्रभास के चाचा कृष्णम राजू अभिनीत 1976 की फिल्म भक्त कन्नप्पा को चार बार देखा था, लेकिन वह भी अभिनेताओं और गानों के लिए. इसके बाद उन्होंने आगे लिखा, “थिन्नाडू के रूप में, आपने सिर्फ अभिनय ही नहीं किया, बल्कि आपने आस्था के मंदिर को एक ऐसे उच्च पुजारी की तरह पेश किया, जिससे मेरी सांसें थम सी गईं. क्लाइमेक्स में, जहां थिन्नाडू शिवलिंग से बहते खून को रोकने के लिए अपनी आंखें अर्पित करता है, वहां आपने दिल दहला देने वाली एक्टिंग की ऊंचाई को छुआ है, मुझे खुशी है कि आपने मुझे इसे पसंद करने पर मजबूर कर दिया.”
राम गोपाल वर्मा ने फिल्म को कहा मास्टरक्लास
आरजीवी ने शिव के सामने समर्पण करते हुए विष्णु की ‘ईमानदारी’ की भी तारीफ की, इसे ‘मास्टरक्लास’ कहा. उन्होंने नोट के अंत में लिखा कि लोग प्रभास को देखने के लिए थिएटर में आ सकते हैं, लेकिन वह विष्णु को देखने के लिए टिकट खरीदेंगे. विष्णु ने दावा किया कि राम गोपाल वर्मा के मैसेज से उनकी आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने जवाब में लिखा, “रामू गारू! तुमने मुझे रुला दिया. मैं लंबे समय से अपने आंसू रोके हुए था.”
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala की मौत पर पति पराग त्यागी ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी, रोते हुए कहा- मेरी परी जहां भी हो….Video