24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kannappa: विष्णु मांचू ने कन्नप्पा की सफलता पर जताई खुशी, बोले- जबरदस्त प्यार को सुनकर…

Kannappa: मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित विष्णु मांचू की पौराणिक फिल्म 'कन्नप्पा' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले है. उन्होंने इसे मस्ट वॉच बताया. इसमें अक्षय कुमार, प्रभास और मोहनलाल का कैमियो भी है. अब विष्णु मांचू ने इसके सक्सेस को सेलिब्रेट किया.

Kannappa: ‘कन्नप्पा’ मुकेश कुमार सिंह की ओर से निर्देशित एक पौराणिक भक्ति फिल्म है. इसमें विष्णु मांचू ने भगवान शिव के एक महान भक्त कन्नप्पा की मुख्य भूमिका निभाई है, जिसकी कहानी हिंदू पौराणिक कथाओं और शैव सिद्धांत परंपरा में गहराई से निहित है. मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. अब विष्णु मांचू ने भी इस सक्सेस को सेलिब्रेट किया है.

विष्णु मांचू ने कन्नप्पा के सक्सेस को किया सेलिब्रेट

विष्णु मांचू ने एक्स पर फिल्म की सक्सेस को सेलिब्रेट करते हुए लिखा, ”इस क्षण का मैंने पूरी जिंदगी इंतजार किया है… विदेशी प्रीमियर और भारत में सुबह-सुबह के शो से मिल रहे जबरदस्त प्यार को सुनकर मेरा दिल कृतज्ञता से भर जाता है. #कन्नप्पा अब सिर्फ मेरी फिल्म नहीं है—यह अब आपकी है.” एक्स पर भी फैंस मूवी को मस्ट वॉच बता रहे हैं. एक यूजर ने एक्स पर ‘कन्नप्पा’ में विष्णु मांचू के बहुप्रतीक्षित एंट्री सीन का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह निडर तीव्रता के साथ घोड़े की सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फैंस ने इस शक्तिशाली क्षण पर उत्साह व्यक्त करते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया, “आखिरकार मांचू ने धांसू एंट्री कर ली है.”

कन्नप्पा के बारे में

कन्नप्पा में मोहन बाबू, आर. सरथकुमार, अर्पित रांका, ब्रह्मानंदम और ब्रह्माजी जैसे स्टार-स्टडेड कलाकार सहायक भूमिकाओं में हैं. इसमें मोहनलाल ने किराता, प्रभास ने रुद्र और अक्षय कुमार ने भगवान शिव की भूमिका निभाई है, जबकि काजल अग्रवाल ने देवी पार्वती की भूमिका निभाई है. कन्नप्पा का निर्माण विष्णु मांचू के लिए एक दशक लंबा ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिन्होंने स्टोरीलाइन भी लिखी थी.

यह भी पढ़ें- तमन्ना भाटिया संग ब्रेकअप के बाद Sana Shaikh को डेट कर रहे Vijay Varma, नई तसवीरों ने मचाया धमाल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel