Karisma-Abhishek Engagement Breakup Reason: बॉलीवुड के इतिहास में कुछ लव स्टोरीज ऐसी होती हैं जो अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पातीं, लेकिन लोग उन्हें सालों बाद भी याद करते हैं. ऐसी ही एक कहानी है करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन की. हाल ही में करिश्मा कपूर के एक्स पति संजय कपूर का निधन हुआ.
53 वर्षीय बिजनेसमैन की मौत इंग्लैंड में पोलो खेलते वक्त हार्ट अटैक से हुई. इस दुखद घटना के बाद, करिश्मा कपूर फिर से चर्चा में आ गईं और उनके पुराने रिलेशनशिप, खासकर अभिषेक बच्चन के साथ टूटी सगाई, एक बार फिर सोशल मीडिया और मीडिया हेडलाइंस में आ गई. ऐसे में आइए बताते हैं कि आखिर क्यों सगाई तक बात पहुंचने के बाद भी अभिषेक और करिश्मा की शादी नहीं हो पाई.
अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन पर हुआ सगाई का ऐलान
साल 1997 में श्वेता बच्चन और निखिल नंदा की शादी के दौरान करिश्मा और अभिषेक की पहली मुलाकात हुई थी. पांच सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद, साल 2002 में अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर दोनों की सगाई का ऐलान हुआ. उस समय यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ी बन चुकी थी. लेकिन कुछ ही महीनों में यह रिश्ता अचानक टूट गया. सगाई टूटने की कोई आधिकारिक वजह सामने नहीं आई, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और अफवाहों ने कई वजहें बताईं.
मां की वजह से आई रिश्ते में दरार?
कॉस्मोपॉलिटन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा की मां बबीता ने अभिषेक की आर्थिक स्थिरता और फिल्मी करियर को लेकर चिंता जताई थी. उन्होंने कथित तौर पर एक प्रीन्यूप्शियल एग्रीमेंट की मांग की, जिसमें अभिषेक को अमिताभ बच्चन की संपत्ति में से हिस्सा मिलना था ताकि करिश्मा की भविष्य की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके. बच्चन परिवार ने इस मांग को खारिज कर दिया, जिससे रिश्ते में तनाव आ गया.
इसके अलावा यह भी चर्चा थी कि करिश्मा पर करियर छोड़ने का दबाव था, और जया बच्चन का प्रभाव भी अभिषेक के फैसलों पर था. इन सभी बातों ने मिलकर इस रिश्ते को खत्म कर दिया. बाद में अभिषेक बच्चन ने 2007 में ऐश्वर्या राय से शादी कर ली और करिश्मा कपूर ने 2003 में संजय कपूर से शादी की, हालांकि उनका रिश्ता भी 2013 में खत्म हो गया.