Sunjay Kapur: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर के एक्स पति और बिजनेसमैन संजय कपूर का 53 साल की उम्र में निधन हो गया. आज उनके पार्थिव शरीर की अंतिम विदाई दिल्ली में होने वाली है. इस बीच करिश्मा कपूर का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जया बच्चन अमिताभ बच्चन के 60वें जन्मदिन के मौके पर आयोजित बायोग्राफी लॉन्च इवेंट में भरे मंच पर करिश्मा कपूर को अपनी “होने वाली बहू” कहकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने इस वायरल वीडियो में कहा, “बच्चन परिवार, कपूर परिवार का हमारे ग्रुप में स्वागत करता है. रणधीर और बबीता कपूर, और मेरी होने वाली बहू करिश्मा कपूर. यह अभिषेक की ओर से अपने पिता को एक तोहफा है.”
बता दें कि एक वक्त तक जब अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर खूब प्यार में थे. बात सगाई तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर किसी वजह से यह शादी तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया कि करिश्मा की मां बबीता कुछ शर्तों को लेकर सहमत नहीं थीं, जो इस सगाई के टूटने की एक वजह बन सकती है. अब इस वीडियो क्लिप के वायरल होने के बाद, फिर से ये सगाई सुर्खियों में आ गई है.