Kesari Chapter 2 Box Office Collection Day 38: अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर. माधवन की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 38 दिन पूरे कर लिए हैं. साल 2019 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘केसरी’ की यह सीक्वल शुरुआत में शानदार रिस्पॉन्स के साथ आई थी, लेकिन अब इसका थिएटर रन लगभग खत्म होने की कगार पर है. ऐसे में फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट और इसके भविष्य पर एक नजर डालते हैं.
38वें दिन की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अपने 38वें दिन लगभग 0.15 करोड़ रुपये की कमाई की है। पहले हफ्ते में इसने 46 करोड़ का बिजनेस किया था, जबकि दूसरे हफ्ते में 28.65 करोड़ की कमाई दर्ज की गई थी. तीसरे हफ्ते के बाद से फिल्म की रफ्तार लगातार धीमी होती गई और अब तक इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 91.91 करोड़ रुपये हो चुका है.
100 करोड़ क्लब से रह जाएगी बाहर?
शुरुआत में उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म आसानी से 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी. लेकिन तीसरे हफ्ते के बाद से लगातार गिरती कमाई ने इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. मौजूदा रफ्तार को देखते हुए अब ये लगभग तय है कि फिल्म 100 करोड़ क्लब में जगह नहीं बना पाएगी.
अबतक का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
पहला हफ्ता – 46.1 करोड़ रुपये
दूसरा हफ्ता – 28.65 करोड़ रुपये
तीसरा हफ्ता – 8.6 करोड़ रुपये
चौथा हफ्ता – 5.65 करोड़ रुपये
29वां दिन – 0.45 करोड़ रुपये
30वां दिन – 0.5 करोड़ रुपये
31वां दिन – 0.7 करोड़ रुपये
32वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
33वां दिन – 0.25 करोड़ रुपये
34वां दिन – 0.2 करोड़ रुपये
35वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
36वां दिन – 0.08 करोड़ रुपये
37वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
38वां दिन – 0.15 करोड़ रुपये
कुल कमाई– 91.91 करोड़ रुपये