23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kesari Chapter 2: आर माधवन ने फिल्म में विलेन की भूमिका निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- नफरत करवाना ही…

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार,आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर केसरी चैप्टर 2 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म का धांसू ट्रेलर जारी किया जा चुका है. जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. मूवी में अक्षय वकील की भूमिका में है, जो जालियांवाला बाग की दर्दनाक कहानी का सच सामने लाएंगे. वहीं आर माधवन विलेन की भूमिका में है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि दर्शक उनके किरदार से नफरत करें.

Kesari Chapter 2: अक्षय कुमार और आर माधवन केसरी चैप्टर 2 में आमने-सामने होने के लिए तैयार हैं. फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. बीते दिनों मूवी का दमदार ट्रेलर रिलीज किया गया. जिसमें अक्षय जालियांवाला बाग की दर्दनाक कहानी को दिखाते नजर आए. वहीं माधवन खलनायक के रोल में दिखे. इस प्रोजेक्ट का हिस्सा अनन्या पांडे भी है. अब माधवन ने फिल्म में अपने विलेन रोल को लेकर बात की. उन्होंने खुलासा किया कि वह दर्शकों की ओर से उनके किरदार से नफरत किए जाने का इंतजार कर रहे हैं.

केसरी चैप्टर 2 में विलेन की भूमिका निभाने पर क्या बोले आर माधवन

ट्रेलर लॉन्च इवेंट में, 3 इडियट्स अभिनेता आर. माधवन ने शेयर किया कि विलेन की भूमिका निभाने के लिए वह इसलिए आकर्षित हुए क्योंकि स्क्रिप्ट ने उन्हें एक्साइटेड कर दिया. उन्होंने कहा कि इस किरदार के साथ उनका लक्ष्य दर्शकों को केसरी चैप्टर 2 देखने के बाद उनसे “नफरत” करवाना है. माधवन ने फिल्म की कहानी के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य कहानी को यथासंभव प्रभावशाली तरीके से जीवंत करना था.

आर माधवन ने अपने किरदार को लेकर की बात

आर. माधवन ने शेयर किया कि उनका मानना ​​है कि उन्होंने जो किरदार निभाया है, वह काफी अलग तरीके का है. यह पहली बार नहीं है, जब आर. माधवन खलनायक की भूमिका में नजर आए हैं. उन्होंने साल 2024 की फिल्म शैतान में भी एक विलेन की भूमिका निभाई थी.

केसरी चैप्टर 2 के बारे में

केसरी चैप्टर 2, जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कोर्ट रूम ड्रामा पर केंद्रित है. माधवन नेविल मैककिनले की भूमिका निभा रहे हैं, जो ब्रिटिश साम्राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील हैं, जबकि अक्षय कुमार शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो भारतीय वकील हैं. वह अंग्रेजों की संलिप्तता को चुनौती देते हैं. अनन्या पांडे भी फिल्म में एक कानूनी पेशेवर की भूमिका निभा रही है.

यह भी पढ़ें- Box Office Report: 49वें दिन छावा हिट हुई फ्लॉप, सिकंदर की दहाड़ के आगे ‘एल2: एम्पुरान’ का निकला दम

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel