Kesari Chapter 2: पीरियड कोर्टरूम ड्रामा केसरी चैप्टर 2 में अक्षय कुमार के साथ-साथ आर माधवन और अनन्या पांडे ने मुख्य किरदार निभाया हैं. फिल्म की तारीफ बॉलीवुड स्टार्स कर रहे हैं, जिसमें कैटरीना कैफ, विक्की कौशल, सनी कौशल, इब्राहिम अली खान, रमेश तौरानी, अपारशक्ति खुराना, सुनील शेट्टी, एकता कपूर, मेधा शंकर शामिल हैं. फिल्म की चर्चा हर तरफ हो रही है और अब इसकी तारीफ करने से खुद को साउथ स्टार विजय देवरकोंडा ने की है. चलिए आपको बताते हैं विजय ने क्या कहा.
केसरी चैप्टर 2 को लेकर क्या बोले विजय देवरकोंडा?
विजय देवरकोंडा ने केसरी चैप्टर 2 की प्रशंसा की है और अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने इसके साथ लिखा कि फिल्म के बारे में बहुत अच्छी-अच्छी बातें सुन रहा हूं. मेरे आस-पास कई लोगों ने मुझे ये फिल्म देखने के लिए कहा. इसे जल्द से जल्द देखने का इंतजार नहीं कर सकता. लेकिन इससे पहले करण जौहर को बहुत-बहुत बधाई. साथ ही उन्होंने अक्षय कुमार और अनन्या पांडे को भी बधाई दी और उन्हें टैग किया.

विजय देवरकोंडा की अपकमिंग फिल्में
विजय देवरकोंडा की फिल्मों की बात करें तो वह ‘राउडी जनार्दन’में नजर आएंगे और इसका निर्देशन रवि किरण कोला करेंगे. इसके अलावा विजय ‘किंगडम’ को लेकर भी चर्चा में है, जिसका टीजर 12 जनवरी को मेकर्स ने जारी किया था. ये एक पीरियड ड्रामा है जिसमें एक्टर पुलिस ऑफिसर के रोल में दिखेंगे. इस फिल्म को दो भागों में रिलीज किया जाएगा. पहला पार्ट तेलुगु, तमिल और हिंदी में 30 मई को रिलीज होगा.गौतम तिन्नानुरी की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म में म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर का है. फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिलेगा और इस मूवी के लिए तीन स्टंट कोरियोग्राफर – यानिक बेन, चेतन डिसूजा, रियल सतीश काम करेंगे.