Kesari Veer Box Office Collection Day 4: सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली स्टारर फिल्म केसरी वीर, कपकपी और भूल चुक माफ 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. तीनों फिल्मों में से सबसे बेहतर प्रदर्शन राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म कर कर रही है. केसरी वीर को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया. ना तो सूरज का कमबैक और ना ही सुनील का स्टार पावर फिल्म को डूबने से बचा पाया. 60 करोड़ के बजट में बनी फिल्म का हाल बॉक्स ऑफिस पर बहुत खराब है. चलिए आपको चौथे दिन के कलेक्शन के बारे में बताते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हुई केसरी वीर
केसरी वीर की कमाई ने ओपनिंग डे से ही मेकर्स को निराश किया है. बॉक्स ऑफिस का हाल ऐसा है कि मूवी बजट की लागत भी निकाल नहीं पाएगी. इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk के मुताबिक, चौथे दिन फिल्म ने 0.01 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. नेट कलेक्शन फिल्म ने करोड़ रुपये का कर लिया है. रविवार की छुट्टी का भी फिल्म को फायदा नहीं मिला. अब उम्मीद कम है कि मूवी की कमाई में इजाफा होगा.
- Kesari Veer Box Office Collection Day 1: 0.25 करोड़ रुपये
- Kesari Veer Box Office Collection Day 2: 0.31 करोड़ रुपये
- Kesari Veer Box Office Collection Day 3: 0.36 करोड़ रुपये
- Kesari Veer Box Office Collection Day 4: 0.01 करोड़ रुपये
केसरी वीर का टोटल कलेक्शन- 0.93 करोड़ रुपये
सूरज पंचोली ने सलमान खान की तारीफ की
सूरज पंचोली ने एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने उनके करियर की शुरुआत में अहम भूमिका निभाई. हटरफ्लाई संग बातचीत में सूरज ने कहा कि उन्होंने मेरी पहली फिल्म प्रोड्यूस किया है और उनका वह पहला सॉन्ग था. उससे ज्यादा मैं उनका थैंकफुल और ग्रेटफुल नहीं हो सकता. मैं यहां बैठा हूं कि उन्होंने मुझे पुश किया है. सूरज ने साल 2015 में फिल्म हीरो से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म चली नहीं है और बॉक्स ऑफिस पर पिट गई थी.
यह भी पढ़ें– Movie Release in June: इन 6 फिल्मों से जून होगा ब्लॉकबस्टर, टिकट खिड़की पर मचेगा तूफान, थिएटर्स में लगेगा मेला