Kesari Veer: देशभक्ति, वीरता और आस्था से भरी फिल्म ‘केसरी वीर’ का ट्रेलर आज ही लॉन्च हुआ है. इस ट्रेलर ने दर्शकों के दिलों में एक बार फिर से जोश और गर्व का एहसास जगा दिया है. फिल्म में सुनील शेट्टी और सूरज पंचोली जैसे दमदार अभिनेता योद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं, जो देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा देते हैं.
ट्रेलर में दिखेगी युद्ध की पहली झलक
ट्रेलर की शुरुआत होती है सोमनाथ मंदिर के दर्शन से. एक रहस्यमयी आवाज पूछती है ‘ये शिव कौन है?’ और जवाब आता है ‘एक काला पत्थर जिस पर ये लोग भस्म लगाते हैं.’ फिर दुश्मन कहता है ‘इस शिव की धरती को राख कर दो.’ यह सुनते ही कहानी एकदम से गंभीर हो जाती है. इसके बाद तलवारों की झनझनाहट, युद्ध के मैदान और योद्धाओं का शौर्य देखने को मिलता है. हर सीन में देश, धर्म और आस्था की रक्षा की ललक साफ दिखाई देती है.
सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी की झलक
सूरज पंचोली का किरदार एक बहादुर योद्धा का है जो दुश्मनों से भिड़ते हुए कहता है ‘हमारे राम की भूमि है. हमारे कृष्ण की भूमि है. हमारे शिव की भूमि है. हम राजपूतों के खून में हार लिखी ही नहीं.’ उनका डायलॉग और एक्शन दोनों दमदार हैं. वहीं, सुनील शेट्टी का प्रवेश और भी जबरदस्त है. वे कहते हैं ‘सोमनाथ को हाथ लगाने से पहले उसे इन वीरों से टकराना होगा.’ उनकी आवाज, हाव-भाव और जोश देख दर्शक तालियां बजाने को मजबूर हो जाते हैं. दोनों अभिनेताओं ने अपने-अपने किरदार में जान डाल दी है.
इस दिन होगी ‘केसरी वीर’ रिलीज
‘केसरी वीर’ एक ऐतिहासिक और देशभक्ति से भरपूर फिल्म है. इसे प्रिंस थीमान ने निर्देशित किया है और कानू चौहान इसके प्रोड्यूसर हैं. फिल्म में सूरज पंचोली और सुनील शेट्टी के अलावा विवेक ओबेरॉय भी अहम भूमिका में हैं. इससे पहले इसके मोशन पोस्टर और टीजर भी रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. पहले यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई रिलीज डेट 16 मई तय की गई है.