Khesari Lal Yadav Affair Song: भोजपुरी के दो सुपरस्टार्स पवन सिंह और खेसारी लाल यादव, जब भी किसी फिल्म में अपनी आवाज देते हैं, तो गाना सुपरहिट हो जाता है. पवन सिंह ने पहले राजकुमार राव की फिल्मों के लिए ‘आयी नहीं’ और ‘चुम्मा’ जैसे धमाकेदार गाने गाए थे, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में भी रहे. अब हिट मशीन खेसारी लाल यादव ने भी राजकुमार राव की नई फिल्म ‘मालिक’ के लिए ‘Affair’ गाना गाकर अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है. फैंस इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और भर-भरकर प्यार दे रहे हैं.
क्या ‘अफेयर’ ने पवन सिंह को पीछे छोड़ दिया?
राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर स्टारर ‘मालिक’ भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई हो, लेकिन खेसारी का ‘अफेयर’ गाना फिल्म को फिर से चर्चा में ले आया है. यह गाना अबतक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज के साथ यह ट्रेंडिंग में है.पवन सिंह के ‘चुम्मा’ और ‘आयी नहीं’ गानों को भी काफी पसंद किया गया था, लेकिन उनका असर रिलीज के समय तक ही सीमित रहा. वहीं, खेसारी का गाना रिलीज के बाद लंबे समय तक लोगों की जुबां पर चढ़ता नजर आ रहा है.
एक यूजर ने गाने के कमेंट सेक्शन में लिखा, “खेसारी का ‘अफेयर’ पहले आता, तो फिल्म ब्लॉकबस्टर होती.” वहीं, दूसरे ने कहा, “पवन सिंह का गाना भी अच्छा था, लेकिन खेसारी की आवाज में अलग जादू है.” एक अन्य ने लिखा, “अब बॉलीवुड को भी समझ आ गया है कि खेसारी भैया का स्तर क्या है.”
गानों का फर्क – स्टाइल vs सादगी
जहां पवन सिंह के गाने बीट और म्यूजिक से भरे होते हैं, वहीं खेसारी का ‘अफेयर’ गाना भावनाओं और मेलोडी से जुड़ा है. ‘अफेयर’ गाने में 90s की कॉलेज लव स्टोरी का माहौल दिखाया गया है, जो दर्शकों को रेट्रो फील दे रहा है. राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की जोड़ी पर फिल्माया गया ये गाना लोगों को दिल से जोड़ रहा है.