Kiara Advani Baby Girl: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी फाइनली माता-पिता बन गए हैं. जी हां 15 जुलाई को कपल के घर किलकारियां गुंजी और उन्होंने मुंबई के रिलायंस अस्पताल में बेटी का स्वागत किया. कियारा और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. स्टार्स ने इस खुशखबरी को अब जाकर दुनिया वालों संग शेयर किया है. एक नजर डालिए उनके पहले पोस्ट पर.
बेबी गर्ल होने के बाद कियारा और सिद्धार्थ ने शेयर किया फर्स्ट पोस्ट
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाले अनाउंसमेंट कार्ड के साथ खुशखबरी शेयर की, जिसमें लिखा था, “हमारा दिल भर आया है और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है… हमे बेटी का आशीर्वाद मिला है.” पोस्ट का थीम पिंक कलर का था और इसमें बलून लगे हुए थे. कपल का पोस्ट तुरंत वायर हो गया.
फरवरी में कपल ने अनाउंस की थी खुशखबरी
फरवरी 2025 में, इस जोड़े ने क्यूट पोस्ट के साथ बेबी आने की खुशी फैंस संग शेयर की थी. उनके हाथों में छोटे मोजे थे और कैप्शन में लिखा था, “हमारा सबसे बड़ा आशीर्वाद आने वाला है.”
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लवस्टोरी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की लवस्टोरी काफी फिल्मी है. वे पहली बार 2018 में एक फिल्म पार्टी में मिले थे, लेकिन 2021 में शेरशाह की शूटिंग के दौरान वे करीब आ गए. उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री ने अफवाहों को हवा दी, लेकिन दोनों ने लंबे समय तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा. हालांकि बाद में उन्होंने इसे ऑफिशियल करने का फैसला किया. कुछ हफ्ते बाद, 7 फरवरी, 2023 को, उन्होंने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक खूबसूरत, निजी समारोह में शादी कर ली.
यह भी पढ़ें- Kiara Advani Sidharth Malhotra Baby: मम्मी-पापा बने सिद्धार्थ-कियारा, जानें बेबी गर्ल हुई या बॉय