Kiara Advani इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी प्रेगनेंसी एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने रणवीर सिंह स्टारर ‘डॉन 3’ से भी हाथ पीछे कर लिए. अब ऐसे में लगता है कि होने वाली मॉम ज्यादा वक्त तक फिल्मों से दूर नहीं रह पाएंगी. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लिए कियारा अडवाणी को साइन कर लिया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि इसके लिए उन्होंने मामूली रकम नहीं, बल्कि तगड़ी फीस वसूली है. इसके साथ ही वह इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस चार्ज करने वाली एक्ट्रेस बन चुकी हैं.
टॉक्सिक के लिए चार्ज किये 15 करोड़
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि कियारा अडवाणी ने यश की कन्नड़ एक्शन थ्रिलर ‘टॉक्सिक’ के लिए 15 करोड़ रुपए फीस ली है. इसी के साथ वह बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी सुपरस्टार्स के साथ अपनी जगह बना चुकी हैं. प्रियंका ने एसएस राजामौली और महेश बाबू की SSMB29 फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपए फीस ली है. वहीं, दीपिका पादुकोण ने ‘कल्कि 2898 AD’ के लिए 20 करोड़ लिए थे.
कियारा अडवाणी वर्क फ्रंट
कियारा अडवाणी ‘टॉक्सिक’ के अलावा ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में साउथ स्टार जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.