Kiara Advani Pregnant: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी जल्द ही मां बनने वाली है और सिद्धार्थ मल्होत्रा एक हैंडसम पिता बनेंगे. जी हां आपने सही पढ़ा. कपल ने अपने फैंस संग यह खुशखबरी शेयर करते हुए अनाउंस किया कि जल्द उनके घर में किलकारियां गुंजने वाली है. स्टार्स ने एक क्यूट सी तसवीर भी शेयर की. जिसमें दोनों ने हाथों में छोटे मोजे पकड़े हुए थे. पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “हमारे जीवन का सबसे बड़ा उपहार… जल्द आ रहा है.” फैंस और बॉलीवुड स्टार्स इन्हें जमकर बधाईयां दे रहे हैं.
कियारा और सिद्धार्थ के प्रेग्नेंसी न्यूज पर क्या बोले बॉलीवुड स्टार्स
कियारा और सिद्धार्थ की अनाउंसमेंट ने फैंस और बॉलीवुड स्टार्स को उत्साहित कर दिया. ईशान खट्टर ने लिखा, बधाई हो… आप दोनों को. शरवरी ने भी लिखा, “बधाई”. नेहा धूपिया ने कमेंट किया, “बधाई हो आप लोगों को…. अब तक की सबसे अच्छी खबर.” हुमा कुरेशी, रिया कपूर और विक्रम फडनीस ने भी कियारा और सिद्धार्थ को शुभकामनाएं भेजीं. एक फैन ने लिखा, ”शुक्रवार की सबसे अच्छी खबर… जिसे सुनकर झूम उठा मैं.”
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
कियारा और सिद्धार्थ ने इस दिन की थी शादी
कियारा और सिद्धार्थ ने 7 फरवरी, 2023 को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में धूमधाम से शादी की थी. उनकी वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी थी. इसमें केवल परिवार वाले और कुछ क्लोज फ्रेंड्स ही पहुंचे थे. बाद में कपल ने मुंबई में एक मेगा स्टार-स्टडेड रिसेप्शन का भी आयोजन किया था. जिसमें आलिया भट्ट, नेहा धूपिया जैसे स्टार्स पहुंचे थे.
सिद्धार्थ संग लव स्टोरी पर क्या बोली कियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी ने एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपनी लव स्टोरी पर बात की थी. उन्होंने कहा कि सिड के साथ उन्हें हमेशा घर जैसा महसूस होता है. हम जब भी घर में रहते हैं, तो प्यार मोहब्बत और ढेर सारी मस्ती करते हैं. मैं सिर्फ इतना जानती हूं कि यह वही है, जो मेरे लिए सपनों का राजकुमार है. वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा जल्द ही रणवीर सिंह के साथ डॉन 3 में नजर आएंगी. दूसरी ओर, सिद्धार्थ फिलहाल परम सुंदरी की शूटिंग कर रहे हैं.