27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kingdom Flop Or Hit: विजय देवरकोंडा की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, जानें किंगडम हिट हुई या मिस, मिले इतने स्टार्स

Kingdom Flop Or Hit: गौतम तिन्ननुरी की ओर से निर्देशित जासूसी एक्शन थ्रिलर किंगडम सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू मिले हैं. सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इसे ब्लॉकबस्टर और मस्ट वॉच बता रे हैं. विजय देवरकोंडा मूवी में मुख्य भूमिका में हैं, जबकि सत्यदेव और भाग्यश्री बोरसे महत्वपूर्ण सहायक भूमिकाओं में हैं.

Kingdom Flop Or Hit movie review: साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए वापस आ गए हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म किंगडम रिलीज हो चुकी है. दर्शक और क्रिटिक्स जासूसी एक्शन थ्रिलर को जबरदस्त रिस्पांस दे रहे हैं. मूवी का पहला रिव्यू सामने आ चुका है. आइये जानते हैं ये हिट हुई फ्लॉप.

किंगडम का फर्स्ट रिव्यू आया सामने

भारत में रिलीज से पहले किंगडम के प्रीमियर शो अमेरिका में हुए थे. अब एक्स पर रिव्यू सामने आ गए हैं. एक यूजर ने लिखा, “किंग का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन @TheDeverakonda और मनमोहक BGM @anirudhofficial. भारतीय सिनेमा की उत्कृष्ट कृति… हमारे नए पावरस्टार का स्वागत है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”#किंगडम एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है. विजय देवरकोंडा मुख्य भूमिका में कमाल करते हैं, निर्देशक ने एक दमदार कहानी पेश की है, सत्यदेव ने कहानी में गहराई डाली है और अनिरुद्ध का संगीत लाजवाब है. 4.5/5 – जरूर देखें.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”#KingdomReview – 4 मेंटल मास मूवी और शानदार कहानी.. #VijayDeverakonda की शानदार वापसी और बेहतरीन अभिनय…

#Anirudh BGM शानदार और बेहतरीन निर्देशन गौतम.”

किंगडम के बारे में

गौतम तिन्ननुरी की ओर से लिखित और निर्देशित फिल्म एक रोमांचक जासूसी थ्रिलर है. किंगडम विजय देवरकोंडा की ओर से अभिनीत एक ऐसे युवक की कहानी है, जो सिद्धांतवादी और दृढ़निश्चयी होने के कारण एक भ्रष्ट व्यक्ति का सामना करने के लिए ऊपर उठता है. वह समझौते के बजाय धार्मिकता का मार्ग चुनता है और एक ऐसी दुनिया में जहां कुछ चुनिंदा लोगों के पास सारी शक्ति है. भाग्यश्री बोरसे इस जर्नी में उसका साथ देती है.

यह भी पढ़ें- Kiara Advani Birthday: बच्चों को पढ़ाने वाली कियारा आडवाणी बॉलीवुड में कर रही है राज, सलमान खान की सलाह पर बदल लिया था नाम

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel