24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: रहस्यमयी दुल्हन के साथ फंसे कपिल शर्मा, किस किस को प्यार करूं 2 का फर्स्ट पोस्टर देखा आपने

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: 2015 में कपिल शर्मा ने फिल्म किस किस को प्यार करूं से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब, मशहूर कॉमेडियन इसका सीक्वल लेकर आ रहे हैं. मूवी का फर्स्ट पोस्टर आउट हो गया है.

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: कपिल शर्मा अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 की रिलीज को लेकर तैयार है. कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब एंटरटेन करने वाली है. साल 2015 की फिल्म का सीक्वल यह रोमांटिक कॉमेडी का फर्स्ट लुक ईद के मौके पर मेकर्स की ओर से रिलीज कर दिया गया है. पहले पार्ट में जहां एक्टर कई पत्नियों के साथ नजर आ रहे थे, वहीं इस बार वे केवल एक दुल्हन के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं. सीक्वल में मनजोत सिंह भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.

किस किस को प्यार करूं 2 का फर्स्ट पोस्टर आउट

कपिल शर्मा ने इंस्टाग्राम पर किस किस को प्यार करूं 2 से अपना पहला लुक शेयर कर दर्शकों को बड़ा सरप्राइज दिया और ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. फोटो में वह फिर से दूल्हे की भूमिका में हैं, उनके चेहरे पर चिंता दिखाई दे रही है. वह अपनी रहस्यमयी दुल्हन के साथ पोज देते हैं, जिसका चेहरा घूंघट से ढका हुआ है. मेकर्स ने फिलहाल फीमेल लीड की डिटेल्स गुप्त रखा है. कॉमेडियन ने कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक #KKPK2.” हालांकि रिलीज डेट से अभी तक मेकर्स ने पर्दा नहीं हटाया है.

किस किस को प्यार करूं 2 के बारे में

किस किस को प्यार करूं की पहली किस्त साल 2015 में रिलीज हुई थी. इसमें कपिल शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आए थे. अब्बास-मस्तान की ओर से निर्देशित, यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका जीवन जटिल हो जाता है, क्योंकि वह अपनी तीन पत्नियों को संभालने के लिए संघर्ष करता है. कपिल के अलावा, फिल्म में अरबाज खान, साई लोकुर, मंजरी फडनीस, एली अवराम, सिमरन कौर मुंडी और वरुण शर्मा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. अपकमिंग सीक्वल का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं और इसका निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान की ओर से वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: The Bhootnii Trailer: खौफ-कॉमेडी और एक्शन से भरपूर है संजय दत्त-मौनी रॉय की ‘द भूतनी’ का ट्रेलर

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel