24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KRK ने फिल्म निर्माता Vivek Agnihotri का उड़ाया मजाक! बोले- ये तो अन्याय हो रहा है विवेक भाई के साथ…

एक्टर कमाल राशिद खान अपने ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में आ जाते है. केआरके ने लेटेस्ट ट्वीट में फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री को लेकर बड़ी बात कह दी है.

एक्टर और फिल्म क्रिटिक्स केआरके (KRK) उर्फ कमाल राशिद खान अपनी दिल की बात सोशल मीडिया पर रखने से नहीं हिचकिचाते. केआरके फिल्मों के रिव्यू से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स, फिल्ममेकर पर भी कमेंट करने से पीछे नहीं हटते. अब एक्टर ने फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को लेकर ट्वीट क्या है. ऐसे में आप सोच रहे है, आखिरी केआरके ने क्या कहा है. चलिए आपको बताते है.

केआरके ने उड़ाया विवेक अग्निहोत्री का मजाक?

कमाल राशिद खान ने अपने ट्विटर पर लिखा, भाई विवेक अग्निहोत्री ने पिछले 9 सालों में शानदार फिल्में बनाई हैं. अभी भी बॉलीवुड के लोग उन्हें डायरेक्टर नहीं मानते हैं. कोई भी बड़ा एक्टर या बड़ा प्रोड्यूसर उनके साथ काम नहीं करना चाहता. ये तो अन्याय हो रहा है विवेक भाई के साथ. साथ ही हंसने वाला इमोजी बनाया है.

द कश्मीर फाइल्स को लेकर चर्चा में थे विवेक अग्निहोत्री

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स सुपरहिट रही है. बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने खूब कमाई की और कई रिकॉर्ड भी बनाए. साथ ही मूवी ने दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी तारीफें बटोरीं. अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार द्वारा अभिनीत द कश्मीर फाइल्स 1990 के दशक की शुरुआत में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है.

Also Read: 190 करोड़ का बंगला बना Urvashi Rautela का नया घर, इस फिल्ममेकर की बनी पड़ोसी, जानें क्या है इसकी खासियत

शाहिद कपूर का भी मजाक उड़ा चुके है केआरके

वहीं, केआरके शाहिद कपूर का मजाक उड़ाया था. केआरके ने लिखा, #JioCinema पर शाहिद कपूर की नई फिल्म #BloodyDaddy स्ट्रीम फ्री होने जा रही है! फिर लोग उनकी किसी भी फिल्म को थिएटर में देखने के लिए टिकट क्यों खरीदेंगे? तो मेरा मानना ​है कि शाहिद का करियर पूरी तरह से खत्म हो गया है. उनकी अगली फिल्म को भी सिनेमाघरों में 1 करोड़ की ओपनिंग नहीं मिलेगी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel