पिछले साल जून 2024 में सोनाक्षी सिन्हा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी कर ली. उनकी शादी में उनके परिवार वाले और करीबी दोस्त शामिल हुए. हालांकि इस शादी का हिस्सा दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे और सोनाक्षी के भाई कुश एस सिन्हा नहीं बने. ना ही वह शादी की किसी तसवीरों में नजर आए. ऐसे में सोशल मीडिया पर कई अटकलें चलने लगी कि कुश इस शादी से खुश नहीं है. अब कुश ने अपनी बहन सोनाक्षी की शादी में अपनी अनुपस्थिति को लेकर चल रही अफवाहों पर रिएक्ट किया. साथ ही बताया कि जहीर के साथ उनके रिश्ते कैसे हैं.
सोनाक्षी सिन्हा की शादी से गायब होने पर कुश शाह ने तोड़ी चुप्पी
कुश एस सिन्हा ने न्यूज18 शोशा के साथ एक इंटरव्यू में इसपर कहा, “मेरे अपनी बहन की शादी में शामिल न होने को लेकर बहुत बातें की गईं, लेकिन सच कहूं तो वह सब झूठी खबरें थीं. मुझे नहीं पता वो आर्टिकल्स किसने फैलाए. मैंने पिछले साल ही साफ कर दिया था कि मैं शादी में मौजूद था. मैं बस इतना ही कहूंगा वह मेरी बहन है और आखिर में मैं उसे प्यार करता हूं और उसका सम्मान करता हूं.”
जहीर इकबाल संग कुश ने अपने रिश्ते पर ये कहा
जूम संग इंटरव्यू में कुश सिन्हा से जब सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल संग उनके रिश्ते के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”सब कुछ ठीक है. कोई समस्या नहीं है.” कुश फिल्म निकिता रॉय के साथ निर्देशन में अपना कदम रख रहे हैं. यह फिल्म 27 जून को थिएटर्स में आएगी और इसमें परेश रावल, अर्जुन रामपाल और सुहैल नैय्यर हैं.
जहीर इकबाल से सबसे पहले कहां मिली थी सोनाक्षी सिन्हा?
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून 2024 को मुंबई में शादी की. रिसेप्शन में बॉलीवुड से कई बड़े स्टार्स नजर आए थे, जिसमें रेखा, सलमान खान, हुमा कुरैशी, काजोल सहित कई अन्य स्टार्स थे. एक्ट्रेस जहीर से सलमान खान की एक पार्टी में मिली थी. जहीर ने फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में कदम रखा था.
यह भी पढ़ें– Sitaare Zameen Par: ‘तारे जमीन पर’ के ईशान ने आमिर की फिल्म का किया रिव्यू, कहा- मेरा दिल अब और भी भरा-भरा…