23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lahore 1947: जावेद अख्तर ने फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा-बॉलीवुड को खुद…

Lahore 1947: सनी देओल की फिल्म लाहौर 1947 की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब जावेद अख्तर ने भविष्यवाणी की है कि मूवी ब्लॉकबस्टर बनेगी.

Lahore 1947: सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाहौर 1947 स्वतंत्रता दिवस 2025 के आसपास रिलीज के लिए तैयार है. इस मूवी को राजकुमार संतोषी की ओर से निर्देशित किया है. जब से इस वॉर ड्रामा की अनाउंसमेंट हुई, तब से फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. भारत के इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय पर आधारित फिल्म आमिर खान और सनी देओल को एक साथ लाता है. अब इस मूवी के रिलीज से पहले ही भविष्यवाणी हो गई है कि ये बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड को तोड़ देगी.

जावेद अख्तर ने लाहौर 1947 की सफलता पर की बात

हाल ही में सिनेमा का जादूगर: आमिर खान फिल्म फेस्टिवल के ट्रेलर लॉन्च पर, फिल्म के गाने लिखने वाले जावेद अख्तर ने लाहौर 1947 के बारे में बात की. उन्होंने फिल्म देखी है और एक खुले मंच पर इस मूवी की जमकर तारीफ की. दिग्गज लेखक और गीतकार ने भविष्यवाणी की है कि लाहौर 1947 एक बड़ी हिट होगी, जो क्रिटिक्स और आम लोगों को पसंद आएगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

बॉलीवुड को फिर से खड़ा करेगी लाहौर 1947

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कुछ सबसे पसंदीदा कहानियां और गाने देने वाले मशहूर जावेद अख्तर का मानना ​​है कि ऐसे समय में जब साउथ सिनेमा इतना अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हिंदी फिल्म निर्माता संघर्ष कर रहे हैं, लाहौर 1947 वह फिल्म होगी, जो बॉलीवुड को खुद को फिर से खड़ा करने में मदद करेगी. प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, आमिर जब किसी फिल्म में लगते हैं, तो वह बेस्ट ही होता है. लाहौर 1947 की शूटिंग पिछले साल अगस्त में पूरी हुई थी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel