Laughter Chefs 2: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में नजर आ रही हैं. हाल ही में उनकी सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को परेशान कर दिया, जब उन्होंने एक फोटो शेयर की जिसमें उनके पैर पर बैंडेज बंधा हुआ नजर आया. इस तस्वीर ने फैंस को शो के पहले सीजन की उस दर्दनाक घटना की याद दिला दी जब रीम का चेहरा कुकिंग करते वक्त जल गया था. और अब दोबारा इसी सेट पर एक और हादसे ने सभी की चिंता को बढ़ा दिया है.
पैरों पर बैंडेज बंधे तस्वीर पोस्ट
रीम शेख ने इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें यह अपने कमरे में बेड पर बैठी नजर आ रही थीं. लेकिन उनके दाहिने पैर पर बंधी पट्टी ने सबका ध्यान खींचा। कैप्शन में उन्होंने लिखा, “लाफ्टर शेफ्स की शूटिंग के बाद बस नार्मल चीजें.” बस फिर क्या था, फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए कि कहीं फिर से कोई हादसा तो नहीं हो गया.
रीम ने खुद बताई पूरी सच्चाई
अब इसपर रीम ने खुद अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए पूरी सच्चाई बताई है. उन्होंने कहा, “हेलो, पहले तो सभी का शुक्रिया कि आप मुझ तक पहुंचे. जो लोग पूछ रहे हैं कि मेरा पैर कैसा है, उन्हें बता दूं कि मेरा पैर बिल्कुल ठीक है. ऐसा कुछ नहीं हुआ है. कल का शूट बहुत लंबा चला — करीब 16 घंटे का. लगातार खड़े रहने से मेरे पैर में तेज दर्द शुरू हो गया था. इसलिए रात में स्प्रे करके बैंडेज बांधा गया. आज तो दर्द भी नहीं है. मैं पूरी तरह ठीक हूं.”
फैंस ने ली राहत की सांस
रीम शेख की इस वीडियो के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली और सोशल मीडिया पर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की.
यह भी पढ़े: Suniel Shetty ने सलमान खान की बॉक्स ऑफिस असफलताओं पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हम उनकी 200 करोड़ की फिल्म…