23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Look Back 2024: कम बजट की इन 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, साल खत्म होने से पहले देख डालें

Look Back 2024: मुंज्या, लापता लेडीज जैसी कम बजट की फिल्मों ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फिल्म की कहानी ने दर्शकों को इम्प्रेस किया और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की.

Look Back 2024: इस साल 2024 में सिनेमाघरों में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई, जिनका बजट कम था. हालांकि इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की और दर्शकों को इम्प्रेस भी किया. लिस्ट में किरण राव की मूवी लापता लेडीज, मुंज्या, महाराजा, किल शामिल है. फिल्म के बारे में आपको बताते हैं.

Munjya

अभय वर्मा और शरवरी वाघ की मुंज्या 2024 इस साल रिलीज हुई थी. फिल्म का बजट 30 करोड़ रुपया था. हॉरर-कॉमेडी फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया. इसकी कहानी एक यंग लड़के की है जो अपने गांव में एक आत्मा के रहस्य का पता करने जाता है.

Laapataa Ladies

किरण राव की लापता लेडीज ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया. फिल्म का बजट सिर्फ 10 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर 25 करोड़ रुपये की कमाई की. मूवी में रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा है.

Hanu-man

फिल्म हनुमान का बजट 30 करोड़ रुपये है. फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा लड़के की है जिसे दिव्य शक्ति मिलती है. वह अपने गांव को बचाने की कोशिश उस दिव्य शक्ति से करता है. इसमें कमाल के वीएफएक्स दिखाए गए है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

Manjummel Boys

मंजुमेल बॉयज का बजट करीब 20 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 242 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये एक रोमांचक थ्रिलर है, जिसमें एक दोस्तों का ग्रुप होता है. ये एक सच्ची घटना पर बेस्ड है.

Kill

किल एक कम बजट की एक्शन फिल्म है. इसमें लक्ष्य, राघव जुयाल और तान्या मानिकतला है. इस एक्शन फिल्म ने आलोचकों से बड़ी सफलता हासिल की. फिल्म का बजट 20 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफिस पर इसने 40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया.

Maharaja

विजय सेतुपति की फिल्म महाराजा का बजट 20 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 107 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. यह फिल्म एक खौफनाक थ्रिलर है, जो एक पिता के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी के लिए न्याय की मांग करता है.

Also Read- Sonu Sood ने ऑस्कर की रेस से लापता लेडीज के बाहर होने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- अवॉर्ड तो सिर्फ अलमारियों…

Also Read- Laapataa Ladies: ओटीटी और थियेटर्स पर धूम मचाने के बाद इंटरनेशनल लेवल पर रिलीज होगी 2024 की मोस्ट लव्ड फिल्म

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel