Maa Box Office Collection Day 1: आज यानी 27 जून 2025 को काजोल की हॉरर फिल्म ‘मां’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये एक पौराणिक अलौकिक थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्माण जियो स्टूडियो और देवगन फिल्म्स ने किया है. विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित फिल्म में काजोल ने एक मां का किरदार निभाया है. इसके साथ ही बॉक्स ऑफिस पर आज साउथ की फिल्म कन्नप्पा भी रिलीज हुई है. दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच क्रेज है. अब फिल्म पहले दिन कितने करोड़ की कमाई करेगी, यहां जानिए.
ओपनिंग डे पर कितने करोड़ की कमाई करेगी मां
इन दिनों सिनेमाघरों में आमिर खान की सितारे जमीन पर और हाउसफुल 5 बनी हुई है. हाउसफुल 5 का क्रेज तो कम हो गया है और कमाई में भी गिरावट देखी गई, जबकि सितारे जमीन पर ने अपनी पकड़ बनाई रखी है. इस बीच मां पहले दिन कैसा कलेक्शन करेगी, इसकी रिपोर्ट आ गई है. पिंकविला और कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, अर्ली आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ओपनिंग डे पर 4.50 करोड़ रुपये से 6.50 करोड़ रुपये के बीच नेट कलेक्शन कर सकती है. जबकि sacnilk के अनुसार, पहले दिन मूवी ने 0.02 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये शुरुआती नंबर्स है, जो शाम तक अपडेट हो जाएंगे.
दर्शकों के लिए ये ऑफर लेकर आए अजय देवगन
अजय देवगन ने एडवांस बुकिंग को बढ़ाने के लिए दर्शकों के लिए 2 खरीदें 1 मुफ्त पाए ऑफर लेकर आए है. उन्होंने अपने एक्स पर लिखा, “चंद्रपुर के डर का मजा सबके साथ ही आएगा! 2 टिकट खरीदें, 1 मुफ्त पाएं – एडवांस बुकिंग अभी शुरू है. जल्दी करें. ऑफर इस शुक्रवार तक वैध है.” फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट है.