Maa First Look Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है. आखिरी बार उन्हें 2021 की फिल्म ‘हॉलीडे’ में देखा गया था. करीब 3 साल बाद वह बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है. उनकी आने वाली फिल्म ‘मां’ का पहला पोस्टर आज रिलीज कर दिया गया है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर का भी ऐलान किया गया है, जो 4 दिन बाद रिलीज किया जाएगा. फिल्म के फर्स्ट लुक में काजोल का रौद्र रूप देखा जा सकता है, जिसमें वह एक शैतान के सामने दिख रही है.
मां और राक्षस के बीच होगी जंग
काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘रक्षक, भक्षक और मां. बचाने वाली. बर्बाद करने वाली. चार दिन बाद ट्रेलर आएगा.’ यह कैप्शन उनके फर्स्ट लुक के साथ बिल्कुल मैच कर रहा है. यह फिल्म बहुत ही भयानक और डरावना लग रहा है, जिसमें काजोल बहुत गुस्से से अपने सामने के शैतान को देख रही है. पोस्टर को देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे एक मां और एक राक्षस के बीच भयानक लड़ाई होने वाली है. यह कहानी दर्शकों को एक गहराई में ले जायेगी.
कब रिलीज होगी फिल्म?
इस पोस्टर को देख कई यूजर्स इसपर अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है. आपको बता दें, यह फिल्म एक हॉरर सुपरनैचुरल ड्रामा है, जिसे अजय देवगन फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. विशाल फुरिया की ओर से निर्देशित यह फिल्म थ्रिलर और सस्पेंस से भरी हुई है, जो आपको डरावने रास्ते पर ले जाएगी. यह फिल्म 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है और हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू और बांग्ला भाषा में भी रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: Stolen: स्त्री 2 के ‘जना’ उर्फ अभिषेक बनर्जी की नई फिल्म का टीजर जारी, खून से लथपथ अधमरी हालत में दिखे एक्टर
ये भी पढ़ें: Bhojpuri के दिग्गज अभिनेता गोपाल राय का निधन, 100 से ज्यादा फिल्मों में कर चुके थे काम
ये भी पढ़ें: Hera Pheri 3: परेश रावल ने पहली बार फिल्म छोड़ने पर तोड़ी चुप्पी, वकील ने गिनाई कमियां